28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट आज से, देखने आयेंगी बांग्लादेश की पीएम हसीना

गुलाबी रंग में रंगा कोलकाता, बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी कोलकाता : भारतीय क्रिकेटआखिरकार गुलाबी रंग में रंगने जा रहा है और बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दिन-रात के ऐतिहासिक टेस्ट में विराट कोहली की टीम का पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहेगा. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली […]

गुलाबी रंग में रंगा कोलकाता, बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी
कोलकाता : भारतीय क्रिकेटआखिरकार गुलाबी रंग में रंगने जा रहा है और बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दिन-रात के ऐतिहासिक टेस्ट में विराट कोहली की टीम का पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहेगा. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की अगुआइ में बीसीसीआइ ने गुलाबी गेंद से यह टेस्ट कराने का अभूतपूर्व फैसला लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टेस्ट में दर्शकों की रुचि फिर जगाने के लिए सात साल पहले इसे मंजूरी दे चुकी है.
गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी काफी कम समय में इस दिन-रात के टेस्ट के लिए मना लिया. अभी तक दुनिया भर में दिन रात के 11 टेस्ट खेले जा चुके हैं. चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला दिन रात का टेस्ट खेला गया था. आस्ट्रेलिया ने पिछले साल वहीं पर दिन-रात का टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन भारत राजी नहीं हुआ था.
इसकी वजह एसजी गुलाबी गेंद थी, जिसे सूर्यास्त के बाद देखना कठिन होता है. इस पर अगर ओस की भूमिका हो, तो गेंदबाजों की दिक्कत बढ़ जाती है. गांगुली और कोहली हालांकि इसके लिए तैयार हो गये. मौजूदा भारतीय कप्तान को इसके लिए हां कहने में सिर्फ तीन सेकेंड लगे. अभी तक टेस्ट की तैयारी शानदार रही है. पहले चार दिन के पूरे टिकट बिक चुके हैं, जो दूधिया रोशनी में मैच कराने का लक्ष्य भी था.
हॉकी की भारी गेंद जैसी लगती है गुलाबी गेंद : कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली को गुलाबी गेंद ‘हॉकी की भारी गेंद’ जैसी लगती है और उनका मानना है कि इसके वजन, कठोरता और रंग के कारण फील्डिंग करना चुनौतीपूर्ण होगा. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक पहले दिन-रात के टेस्ट से पूर्व कहा कि मैं फील्डिंग सत्र में हैरान रह गया. स्लिप में गेंद इतनी जोर से लगी जैसे हॉकी की भारी गेंद हो. वैसी सिंथेटिक गेंदों की तरह जिनसे हम बचपन में खेलते थे. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि गेंद में अतिरिक्त चमक है. यह अधिक कठोर है.
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिषभ पंत, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हनुमा विहारी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल.
बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मेहदी हसन, नईम हसन, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन, मुसद्दक हुसैन, शादमान इस्लाम, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद, इमरूल कायेस, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजूर रहमान.
यह होगा 12वां मैच, आठ टीमें खेल चुकी हैं डे-नाइट टेस्ट, भारत-बांग्लादेश पहली बार खेलने उतरेेंगे
नंबर तारीख मैच वेन्यू विजेता टीम जीत का अंतर
1 27 नवंबर – 1 दिसंबर, 2015 ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड एडिलेड ओवल, एडिलेड ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट
2 13-17 अक्तूबर ,2016 पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई पाकिस्तान 56 रन
3 24-28 नवंबर, 2016 ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका एडिलेड ओवल, एडिलेड ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट
4 15-19 दिसंबर, 2016 ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान द गाबा, ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया 39 रन
5 17-21 अगस्त, 2017 इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज एजबेस्टन ग्राउंड, बर्मिंघम इंग्लैंड पारी और 209 रन
6 6-10 अक्तूबर, 2017 पाकिस्तान vs श्रीलंका दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई श्रीलंका 68 रन
7 2-6 दिसंबर, 2017 ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड एडिलेड ओवल, एडिलेड ऑस्ट्रेलिया 120 रन
8 26-29 दिसंबर, 2017 साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ साउथ अफ्रीका पारी और 120 रन
9 22-26 मार्च, 2018 न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड इडेन पार्क, ऑकलैंड न्यूजीलैंड पारी और 49 रन
10 23-27 जून, 2018 वेस्टइंडीज vs श्रीलंका केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन श्रीलंका 4 विकेट
11 24-28 जनवरी, 2019 ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका द गाबा, ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया पारी और 40 रन
गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच मददगार होता : मोमिनुल
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ दिन-रात के पहले टेस्ट से पूर्व उनकी टीम को अभ्यास मैच मिलना चाहिए था. बांग्लादेश को कोई अभ्यास मैच नहीं मिला. इससे परेशानी होगी.
आज टेस्ट देखने आयेंगी बांग्लादेश की पीएम हसीना
नयी दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में शुक्रवार से होनेवाला दिन-रात का ऐतिहासिक टेस्ट देखने आयेंगी. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. सीएम ममता बनर्जी के भी मौजूद रहने की उम्मीद है.
1932: पहला टेस्ट मैच
25 से 28 जून
भारत बनाम इंग्लैंड
ग्राउंड : लॉर्ड्स
कप्तान : महाराजा ऑफ पोरबंदर
परिणाम : इंग्लैंड 158 रन से जीता
42 वर्ष बाद पहला वनडे
13 जुलाई, 1974
भारत बनाम इंग्लैंड
ग्राउंड : लीड्स
कप्तान : अजीत वाडेकर
परिणाम : इंग्लैंड चार विकेट से जीता
32 वर्ष बाद पहला टी-20
1 दिसंबर, 2006
भारत बनाम द अफ्रीका
ग्राउंड : जोहांसबर्ग
कप्तान : महेंद्र सिंह धौनी
परिणाम : भारत छह विकेट से जीता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें