18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDvsENG : ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट टीम में शामिल, रोहित की फिर अनदेखी, शमी की वापसी

लीड्स : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट के लिए बुधवार को पहली बार भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया लेकिन पांच दिवसीय प्रारुप की टीम में एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अनदेखी की गई. बीस साल के पंत को दिनेश कार्तिक […]

लीड्स : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट के लिए बुधवार को पहली बार भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया लेकिन पांच दिवसीय प्रारुप की टीम में एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अनदेखी की गई.

बीस साल के पंत को दिनेश कार्तिक के साथ विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली है. नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के कारण कार्तिक अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के पिछले टेस्ट में खेले थे. साहा इस साल आईपीएल के दौरान लगी अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें…

ऋषभ पंत ने टी-20 में जड़ा सबसे तेज शतक, रोहित को पछाड़ा – गेल से रह गये पीछे

यो – यो टेस्ट में विफल रहने के बाद अफगानिस्तान मैच से बाहर किए गए तेज गेंदबाज शमी ने पूर्ण फिटनेस हासिल करने के बाद एक अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट शृंखला के लिए टीम में वापसी की है. टेस्ट शृंखला में हालांकि भुवनेश्वर कुमार के खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है क्योंकि मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान उनकी कमर की चोट बढ़ गई.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा , उनकी (भुवनेश्वर की) स्थिति का बीसीसीआई की मेडिकल टीम आकलन करेगी और जल्द ही उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने पर फैसला किया जाएगा. बयान के अनुसार एकदिवसीय शृंखला के दौरान अनफिट रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. टीम में एकमात्र नया चेहरा पंत है जिन्हें आईपीएल सहित घरेलू सर्किट में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है.

आज टीम का चयन करने वाले चयनकर्ताओं के पास फार्म में चल रहे रोहित को टीम में वापसी कराने का विकल्प था लेकिन उन्होंने युवा खिलाड़ी को मौका देने को तरजीह दी. पंत ने 22 प्रथम श्रेणी मैचों में एक तिहरे शतक की मदद से 54 .16 की औसत के साथ रन बनाए हैं. इस स्तर पर भारत की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने का रिकार्ड भी उनके नाम पर है.

उन्होंने 2016-17 सत्र में मात्र 19 बरस की उम्र में महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड के हालात के सामंजस्य बैठाने में पंत को परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह एक महीने से भारत ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते टानटन में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 71 गेंद में नाबाद 67 रन की पारी खेलकर भारत को पांच विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

भारत ए ने दो मैचों की शृंखला 1-0 से जीती थी. चार टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाला बायें हाथ का यह बल्लेबाज वोरसेस्टर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एकमात्र अनौपचारिक टेस्ट में खेल रहा है. टेस्ट टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय , उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और करुण नायर भी वोरसेस्टर में भारत ए की ओर से खेल रहे हैं. अफगानिस्तान टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे नायर और शारदुल ठाकुर को टीम में बरकार रखा गया है.

कप्तान विराट कोहली ने स्पिन विभाग में संभावित बदलाव के संकेत दिए थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उम्मीद के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का साथ देने के लिए कुलदीप यादव को चुना है जिन्होंने इंग्लैंड में टी 20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला में शानदार प्रदर्शन किया. हाल में कुलदीप को मिली सफलता को देखते हुए यह देखना रोचक होगा कि किस स्पिनर को अंतिम एकादश में मौका मिलता है. शमी , बुमराह और शारदुल के अलावा टीम में शामिल अन्य तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव हैं.

रोहित को जगह नहीं मिलने के अलावा बल्लेबाजी विभाग को लेकर कोई हैरानी भरा फैसला नहीं किया गया. रोहित को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. रोहित ने इंग्लैंड दौरे पर निर्णायक तीसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय और पहले वनडे में लगातार दो शतक जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 30 जून से बेलगाम में तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का भी चयन किया जिसकी अगुआई विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन करेंगे.

टीमें इस प्रकार हैं.

भारतीय टेस्ट टीम :

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन , लोकेश राहुल , मुरली विजय , चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्य रहाणे , करुण नायर , दिनेश कार्तिक , ऋषभ पंत , रविचंद्रन अश्विन , रविंद्र जडेजा , कुलदीप यादव , हार्दिक पंड्या , इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी , उमेश यादव , जसप्रीत बुमराह और शारदुल ठाकुर.

बोर्ड अध्यक्ष एकादश :

इशान किशन (कप्तान), आर संजय , एआर ईश्वरन , ध्रुव शोरी , अनमोलप्रीत सिंह , रिकी भुई , जलज सक्सेना , सिद्धेश लाड , मिहिर हिरवानी , डीए जडेजा , आवेश खान , शिवम मावी , इशान पोरेल और अतित सेठ.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel