27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विश्व रिकार्ड के बाद इंग्लैंड की निगाह 500 के जादुई आंकड़े पर

टिंघम : इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकार्ड बनाने के बाद उनकी टीम की निगाह 500 रन का जादुई आंकड़ा हासिल करने पर टिकी है. मोर्गन की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में छह विकेट पर 481 रन का रिकार्ड […]

टिंघम : इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकार्ड बनाने के बाद उनकी टीम की निगाह 500 रन का जादुई आंकड़ा हासिल करने पर टिकी है.

मोर्गन की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में छह विकेट पर 481 रन का रिकार्ड स्कोर बनाया तथा 242 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की शृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की.

मैन ऑफ द मैच एलेक्स हेल्स ने 147 जबकि जॉनी बेयरस्टॉ ने 139 रन बनाये. मोर्गन ने केवल 21 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज पचासा जड़ने का रिकार्ड बनाया. इंग्लैंड ने दो साल पहले ट्रेंटब्रिज में जब तीन विकेट पर 444 रन बनाये थे तब भी हेल्स ने 171 रन बनाये थे.

मोर्गन ने मैच के बाद कहा , मुझे लगता है कि हम (500 रन के) बेहद करीब हैं. हम आज जिस स्थिति में थे जब छह ओवर होने बाकी थे. हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच के बाद निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा। हम अब 500 रन पर निगाह रख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें