15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI ने अपने सचिव अमिताभ चौधरी पर खर्च किये 1.56 करोड़

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति नेबुधवार को अपनी पांचवीं स्थिति रिपोर्ट में बीसीसीआइ पदाधिकारियों के पूरे खर्चों को ब्योरा दिया है जिसके अनुसार कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने क्रमश: 1.56 करोड़ और 1.71 करोड़ रुपये खर्च किये. गौरतलब है कि अजय शिर्के ने अन्य पदाधिकारियों की तरह बीसीसीआइ से एक […]

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति नेबुधवार को अपनी पांचवीं स्थिति रिपोर्ट में बीसीसीआइ पदाधिकारियों के पूरे खर्चों को ब्योरा दिया है जिसके अनुसार कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने क्रमश: 1.56 करोड़ और 1.71 करोड़ रुपये खर्च किये. गौरतलब है कि अजय शिर्के ने अन्य पदाधिकारियों की तरह बीसीसीआइ से एक भी पैसे का दावा नहीं किया था. शिर्के को उच्चतम न्यायालय ने बर्खास्त कर दिया था. हालांकि अमिताभ और अनिरुद्ध के खर्चों ने सभी का ध्यान खींचा है.

सीओए ने अपनी रिपोर्ट में सभी खर्चों का विस्तार से वर्णन किया है जिसमें हवाई यात्रा का किराया, टीए-डीए, ठहरने पर हुआ खर्चा, विदेशी विनमय भत्ते आदि शामिल हैं. इनमें वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और वर्तमान वित्त वर्ष में अप्रैल से जून 2017 तक खर्चे शामिल हैं. रिपोर्ट में खर्चों का जो ब्योरा दिया गया है उसके अनुसार रांची के रहनेवाले और पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ने हवाई किराया के लिए 65 लाख (कुल 65,04,124 रुपये) तथा टीए-डीए का 42.25 रुपये बीसीसीआइ से लिये. इसके अलावा अमिताभ ने 29 लाख (कुल 29,54,068 रुपये) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेशी विनिमय के तौर पर लिये. होटल या अन्य स्थानों पर ठहरने का उनका खर्चा 13.51 लाख (कुल 13,51,061 रुपये), जबकि कार्यालय का खर्चा 3.93 लाख रुपये रहा. इसके अलावा उन्हें 1,31,421 रुपये की अतिरिक्त धनराशि दी गयी. इन दो वित्तीय वर्षों और वर्तमान वर्ष में जून तक कुल 1,56,01,993 (1.56 करोड रुपये) अमिताभ चौधरी पर खर्च हुआ.

कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी का इस दौरान हवाई किराया का बिल 60,29,210 रुपये रहा, जबकि उन्हें 75 लाख (कुल 75, 07,553 रुपये) का टीए-डीए दिया गया. बीसीसीआइ ने अनिरुद्ध को 17.64 लाख रुपये (कुल 17,64,966 रुपये) विदेशी विनिमय के लिए दिये. इसके अलावा उनके ठहरने पर 11 लाख (कुल 11,03,893 रुपये) खर्च हुआ. इस तरह से अनिरुद्ध का कुल खर्चा 1,71,58,330 (1.71 करोड रुपये) रहा.

कुछ अन्य पदाधिकारियों जैसे पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और वर्तमान के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने इनकी तुलना में इस दौरान कुल खर्चा कम रहा. ठाकुर ने बाहर होने से पहले 24 लाख रुपये (कुल 24,01, 617 रुपये), जबकि खन्ना ने इस दौरान 6.52 लाख रुपये (कुल 6,52,084 रुपये) खर्च किये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel