मुंबईः देश के सबसे बड़ी धनी आैर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के आलिशान आशियाने के ठीक सामने ही मुंबर्इ के एक कारोबारी ने करीब 125 करोड़ रुपये में घर खरीदा है. इस कारोबारी ने मुकेश अंबानी के आलिशान एेंटिलिया के सामने वाले टावर में दो फ्लोर खरीदे हैं. अल्टमाउंट रोड पर स्थित इस 40 मंजिला लग्जरी रेजिडेंशल टावर का नाम लोढ़ा अल्टमाउंट. हालांकि, इस कारोबारी ने जिस फ्लोर को करीब 125 करोड़ रुपये में खरीदा है, देवेन मेहता के नाम से रजिस्टर्ड है. मीडिया में आ रही खबरों में यह बताया जा रहा है कि उन्होंने इस प्रॉपर्टी के लिए 1 लाख 47 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से कुल 125 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
इस खबर को भी पढ़ेंः दुनिया में सबसे महंगे घर के मालिक हैं मुकेश अंबानी
मुंबई के कारोबारी देवेन मेहता स्मार्ट कार्ड आईटी साॅल्यूशन लिमिटेड के चेयरमेन और प्रबंध निदेशक हैं. प्रभादेवी प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने इस सौदे की पुष्टि की है. बताया यह भी जा रहा है कि इस इलाके में एक तरफ पूरे शहर के कई लो प्रोफाइल कारोबारी बड़े कॉर्पोरेट घरानों से परेशान हैं. इसका कारण यह है कि उन्होंने बैंकों के कर्ज का भुगतान नहीं किया है. कुछ अति धनाढ्य लोग (एचएनआईज) जिन्होंने इस टावर में प्रॉपर्टी खरीदी है, उनमें श्रीकृषण और अजय जिंदल हैं. जिंदल ड्रग्स के प्रमोटर ने करीब 225 करोड़ रुपये में तीन फ्लोर का पेंटहाउस खरीदा है.
लोढ़ा ग्रुप लोढ़ा अल्टमाउंट का रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है. कंपनी की परियोजना उसकी प्लॉट में है, जिसमें अमेरिकी कंसल्टंट का वॉशिंगटन हाउस स्थित है. लोढ़ा अल्टमाउंट को ‘अरबपतियों का आवास’ (बिलनेयर्स एवेन्यू) भी कहा जाता है, क्योंकि देश के ज्यादातर बड़े उद्योगपति यहीं रहते हैं. न्यू यॉर्क सिटी के टाइम वॉर्नर बिल्डिंग की तरह ही इसका अगला भाग पूरी तरह शीशे से निर्मित है. कुमार मंगलम बिड़ला, गुजरात अंबुजा के नरोत्तम शेखसेरिया, डीमार्ट के राधाकृष्णन दमानी भी यहीं रहते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

