31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अनिल अंबानी के रिलायंस नैवल के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा, आॅडिटर्स ने जतायी आशंका

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस नैवल एंड इंजीनियरिंग के भविष्य को लेकर लेखा परीक्षकों ने संदेह जताया है. कंपनी के वित्त वर्ष 2017-18 के परिणाम में अपने नोट में इसके लेखा परीक्षकों पाठक एचडी एंड एसोसिएट्स ने नकद नुकसान, नेटवर्क घटने, गारंटीशुदा ऋणदाताओं द्वारा कर्ज वापस लेने, मौजूदा ऊंची देनदारियां जो […]

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस नैवल एंड इंजीनियरिंग के भविष्य को लेकर लेखा परीक्षकों ने संदेह जताया है. कंपनी के वित्त वर्ष 2017-18 के परिणाम में अपने नोट में इसके लेखा परीक्षकों पाठक एचडी एंड एसोसिएट्स ने नकद नुकसान, नेटवर्क घटने, गारंटीशुदा ऋणदाताओं द्वारा कर्ज वापस लेने, मौजूदा ऊंची देनदारियां जो संपत्तियों से अधिक हो चुकी हैं, को इसकी प्रमुख वजह बताया. इसके अलावा, कई कर्जदाताओं ने कंपनी के परिचालन को बंद करने के बारे में आवेदन किया है. इससे कंपनी के भविष्य को लेकर आशंका पैदा होती है.

इसे भी पढ़ेंः रिलायंस डिफेंस के तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा घटकर 133 करोड़ रुपये रह गया

लेखा परीक्षक ने नोट में कहा है कि ये परिस्थितियां अनिश्चितता की स्थिति पैदा करती हैं, जिससे कंपनी के आगे परिचालन जारी रखने को लेकर चिंता पैदा होती है. बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध नुकसान 408.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 139.92 करोड़ रुपये था. कंपनी के वित्तीय परिणाम सोमवार को आये हैं. वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी को 956.09 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ है.

इससे पिछले, वित्त वर्ष में कंपनी को 523.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही के दौरान कंपनी की आय घटकर 34.76 करोड़ रुपये रह गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 250.84 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की आय घटकर 413.84 करोड़ रुपये रह गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 564.14 करोड़ रुपये रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें