31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जीतने वाले बनते रहे हैं मंत्री, जानें जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा

संजीव भारद्वाज कुल वोटर 348002 पुरुष वोटर 182213 महिला वोटर 165784 जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की सीट पूरे झारखंड में चर्चा का केंद्र बनी रहती है. काेल्हान की 14 सीटाें में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी इसी क्षेत्र में है. 1967 से 2014 तक हुए 12 चुनाव में भाजपा ने पांच, कांग्रेस तीन, सीपीआइ ने […]

संजीव भारद्वाज
कुल वोटर
348002
पुरुष वोटर
182213
महिला वोटर
165784
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की सीट पूरे झारखंड में चर्चा का केंद्र बनी रहती है. काेल्हान की 14 सीटाें में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी इसी क्षेत्र में है.
1967 से 2014 तक हुए 12 चुनाव में भाजपा ने पांच, कांग्रेस तीन, सीपीआइ ने दो, जनता पार्टी आैर झामुमाे ने यह सीट एक-एक बार जीती है. पिछले पांच चुनाव से इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर होती रही है. जमशेदपुर पश्चिमी सीट से झारखंड अलग होने के बाद जीतने वाले तीन-तीन विधायक मंत्री बने हैं. झारखंड अलग हाेने के बाद एमपी सिंह (पहले वित्त मंत्री) इसी सीट से विधायक बने थे. फिर विधानसभा अध्यक्ष भी बने.
भाजपा ने 2005 में एमपी सिंह का टिकट काट कर सरयू राय काे प्रत्याशी बनाया था तथा यह सीट जीती. 2009 में बन्ना गुप्ता ने सरयू राय काे पराजित किया. बन्ना गुप्ता काे तत्कालीन झारखंड सरकार में मंत्री पद मिला. 2014 के चुनाव में सरयू राय ने उनसे यह सीट छीन ली. रघुवर सरकार में सरयू राय मंत्री बने.
जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध : सरयू राय
वर्तमान विधायक सरयू राय कहते हैं कि वे जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं. छाेटी-बड़ी समस्या का खुद स्थल का मुआयना कर जनता के साथ मिलकर फैसला करते हैं. बस्तियाें में पानी, बिजली, बेहतर सड़क, पुल-पुलिया निर्माण उनकी प्राथमिकता रही है. क्षेत्र में स्कूलाें का आधुनिकीकरण आैर मुहल्ला क्लीनिक खाेलकर लाेगाें काे लाभ पहुंचाया.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
1. मानगो भारी वाहन-जाम से मुक्त
2. विद्युत आपूर्ति बेहतर हुई
3. कई बस्तियों को टूटने से बचाया
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हो सके
1. मानगाे नगर निगम का चुनाव नहीं हुआ
2. कदमा-सोनारी स्मार्ट सिटी नहीं बने
3. बस्तियों को नहीं मिला मालिकाना हक
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
जीते : सरयू राय, भाजपा
प्राप्त मत : 47428
हारे : बन्ना गुप्ता, सपा
प्राप्त मत : 34733
तीसरा स्थान : हिदायतुल्लाह खान, लोजपा प्राप्त मत : 34124
2009
जीते :बन्ना गुप्ता, कांग्रेस
प्राप्त मत : 55628
हारे : सरयू राय, भाजपा
प्राप्त मत : 52341
तीसरे स्थान : मोहन कर्मकार, झामुमो
प्राप्त मत : 8002
2014
जीते : सरयू राय, भाजपा
प्राप्त मत : 95346
हारे : बन्ना गुप्ता, कांग्रेस
प्राप्त मत : 84829
तीसरा स्थान : उपेंद्र सिंह, झामुमो
प्राप्त मत : 2899
कुछ लाेगाें पर ही विधायक मेहरबान : बन्ना
पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे बन्ना गुप्ता ने कहा कि जनता परेशान है, क्षेत्र में राेजगार नहीं है. अस्पताल में आये दिन बच्चे मर रहे हैं. बस्तियाें में पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. सिर्फ वैसे ही काम किये जा रहे हैं, जिसमें ठेकेदाराें काे सीधा लाभ मिले. जनता परेशान है, लेकिन विधायक सरयू राय कुछ लाेगाें पर ही मेहरबान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें