31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद रोधी प्रमुख ने की शिनजियांग की विवादास्पद यात्रा

बीजिंग : चीन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद रोधी प्रमुख ने पिछले सप्ताह शिनजियांग की यात्रा की. अमेरिका और मानवाधिकार समूहों के विरोध के बावजूद विश्व निकाय के आतंकवाद रोधी प्रमुख ने यह यात्रा की. मानवाधिकार समूहों ने कहा था कि सुदूर पश्चिम क्षेत्र में मानवाधिकारों की दयनीय स्थिति के चलते संयुक्त […]

बीजिंग : चीन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद रोधी प्रमुख ने पिछले सप्ताह शिनजियांग की यात्रा की. अमेरिका और मानवाधिकार समूहों के विरोध के बावजूद विश्व निकाय के आतंकवाद रोधी प्रमुख ने यह यात्रा की. मानवाधिकार समूहों ने कहा था कि सुदूर पश्चिम क्षेत्र में मानवाधिकारों की दयनीय स्थिति के चलते संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद रोधी प्रमुख की शिनजियांग यात्रा अनुचित होगी.

इसे भी पढ़ें : शक्तिशाली भूकंप के झटकों से हिला न्यूजीलैंड, सुनामी की चेतावनी

चीन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि व्लादिमीर इवानोविच वोरोंकोव ने पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार से शनिवार तक बीजिंग और शिनजियांग की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने और चीन के उप विदेश मंत्री ली युचेंग ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वे ‘व्यापक आम सहमति’ पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : मोहम्मद बिन सलमान ने तेल टैंकरों पर हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार बताया

अमेरिका के मानवाधिकार समूहों का अनुमान है कि उइगर और कजाक अल्पसंख्यकों की बहुलता वाले शिनजियांग में लगभग 10 लाख जातीय मुसलमानों को मनमाने ढंग से हिरासत में रखा गया है. ह्यूमन राइट्स वॉच ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद रोधी प्रमुख की जगह किसी मानवाधिकार विशेषज्ञ को शिनजियांग भेजना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें