36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चीन ने एक चौथाई विदेशी मीडिया वेबसाइटों को किया प्रतिबंधित

वुजहेन : चीन ने देश में विदेशी समाचार संगठनों के एक धड़े पर रोक लगा दी है जिसके तहत चीन के नागरिक इन संस्थानों की वेबसाइटों की खबरें देख और पढ़ नहीं सकेंगे. प्रेस पर निगरानी रखने वाली एक एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. फॉरिन कॉरेस्पोंडेंट्स ‘क्लब ऑफ चाइना’ (एफसीसीसी) ने एक बयान […]

वुजहेन : चीन ने देश में विदेशी समाचार संगठनों के एक धड़े पर रोक लगा दी है जिसके तहत चीन के नागरिक इन संस्थानों की वेबसाइटों की खबरें देख और पढ़ नहीं सकेंगे. प्रेस पर निगरानी रखने वाली एक एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

फॉरिन कॉरेस्पोंडेंट्स ‘क्लब ऑफ चाइना’ (एफसीसीसी) ने एक बयान में कहा कि दरअसल चीन के नागरिक अब यहां काम कर रहे 215 समाचार संगठनों में से 23 प्रतिशत की विषय-वस्तु नहीं पढ़ सकेंगे. इन समचार संगठनों के पत्रकार चीन में काम करते हैं. एफसीसीसी ने बताया कि मुख्य रूप से अंग्रेजी में काम करने वाले 31 फीसदी समाचार संगठनों पर रोक लगा दी गयी है. प्रतिबंधित वेबसाइटों में बीबीसी, ब्लूमबर्ग, द गार्डियन, द न्यू यॉर्क टाइम्स, द वॉल स्ट्रीट जर्नल, वॉशिंगटन पोस्ट, योमीयूरी सिम्बन और कई अन्य शामिल हैं. चीन में तथाकथित ‘ग्रेट फायरवॉल’ के जरिये प्रतिबंध लगाया जाता है. आधुनिक रूप से यह दुनिया का सबसे प्रभावशाली सेंशरशिप उपकरण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें