27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

29 वर्ष के बाद भी नहीं मिला एसीपी व एमसीपी का लाभ

चतरा : झारखंड राज्य दफादार/चौकीदार पंचायत जिला शाखा की बैठक सोमवार को सदर मुख्यालय में जिलाध्यक्ष उमेश पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिले में छह वर्षों से सरकारी सेवा में कार्यरत चार चौकीदारों काे सेवा विमुक्त किये जाने का विरोध किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि दफादार व […]

चतरा : झारखंड राज्य दफादार/चौकीदार पंचायत जिला शाखा की बैठक सोमवार को सदर मुख्यालय में जिलाध्यक्ष उमेश पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिले में छह वर्षों से सरकारी सेवा में कार्यरत चार चौकीदारों काे सेवा विमुक्त किये जाने का विरोध किया गया.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि दफादार व चौकीदारों के साथ अन्याय किया जा रहा है. वर्ष 1990 से अबतक 29 वर्षों के बाद भी कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है, जिसके कारण सरकार के प्रति रोष जताया गया. उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में अशोक भगत, चेतलाल यादव, कामेश्वर ठाकुर, मनोज पासवान, प्रभु राम, सोमर गंझु, पच्चु गोप, महेश पासवान, नरेश यादव, मुंशी दुसाद, समेत कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें