36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लावालौंग में बड़े पैमाने पर हो रही है पोस्ता की खेती

चतरा : लावालौंग प्रखंड के रिमी व सिलदाग पंचायत की वन भूमि पर बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती की गयी है. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पोस्ता की खेती गयी है. प्रतापपुर, जोरी व हंटरगंज में हर रोज अभियान चला कर पोस्ता नष्ट किया जा रहा है, जबकि लावालौंग में एक दिन भी पोस्ता […]

चतरा : लावालौंग प्रखंड के रिमी व सिलदाग पंचायत की वन भूमि पर बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती की गयी है. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पोस्ता की खेती गयी है. प्रतापपुर, जोरी व हंटरगंज में हर रोज अभियान चला कर पोस्ता नष्ट किया जा रहा है, जबकि लावालौंग में एक दिन भी पोस्ता नष्ट अभियान नहीं चलाया गया. यही वजह है खेती करनेवाले व तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
पिछले वर्ष उक्त क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती हुई थी, जिसमें लोग काफी अच्छी आमदनी की थी. कई लोगों ने पोस्ता की खेती कर पक्का मकान, बाइक व ट्रैक्टर की खरीदारी की है. कई लोग शहर के रिहाइशी इलाकों में जमीन खरीद कर आलीशान मकान बना रहे हैं. ऐसे कई लोगो को चिह्नित किया गया है. थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज की गयी है. इसके बावजूद उक्त लोगों ने इस बार भी पोस्ता की खेती करनी नहीं छोड़ी. पोस्ता की खेती घने जंगल के बीच नदी किनारे वन भूमि पर की गयी है. हालांकि एसपी अखिलेश वी वारियर ने प्रभार ग्रहण करते ही अफीम तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की बात कही थी. कुंदा व प्रतापपुर में पुलिस व वन विभाग अभियान चलाकर पोस्ता नष्ट कर रही है.
अफीम की खेती करनेवाले 11 पर प्राथमिकी
सिमरिया. हांडे जंगल मे पोस्ता की खेती करनेवाले 11 लोगों के खिलाफ सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना प्रभारी केशव कृष्ण चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज की़ पोस्ता की खेती करनेवाले कामेश्वर गंझू, महेंद्र गंझू, विफा गंझू, सुरेंद्र गंझू, मोरन गंझू, सुघर गंझू, हरी गंझू, खुदनाथ गंझू, कौलेश्वर गंझू व सोमर गंझू शामिल हैं
सभी हांडे गांव के रहनेवाले हैं. इसके अलावे पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी पंकज दांगी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उस पर खेती करने के लिए धन मुहैया कराने का आरोप है. मालूम हो कि 23 नवंबर को एसडीपीओ व सीओ के नेतृत्व में पुलिस व वन विभाग ने पोस्त नष्ट अभियान चलाया था. अभियान के दौरान हांडे जंगल में 35 एकड़ भूमि पर लगी पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें