27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मोतिहारी में फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से 14.58 लाख की लूट

मोतिहारी : शहर के चांदमारी चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से 14.58 लाख रुपये लूट लिये. अपराधी बिना नंबर की पल्सर बाइक पर दो की संख्या में थे. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. घटना को अंजाम देकर दोनों बलुआ चौक की तरफ फरार हो गये. घटना […]

मोतिहारी : शहर के चांदमारी चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से 14.58 लाख रुपये लूट लिये. अपराधी बिना नंबर की पल्सर बाइक पर दो की संख्या में थे. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. घटना को अंजाम देकर दोनों बलुआ चौक की तरफ फरार हो गये. घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है.

घटना की सूचना पर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, सदर डीएसपी एमएम मांझी, नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार व छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर फाइनेंस कंपनी के सभी कर्मचारियों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि भारत फाइनेंसियल

मोतिहारी में फाइनेंस
इंक्लुजन लिमिटेड कंपनी के फिल्ड ऑफिसर लवकेश कुमार व नवीन कुमार चांदमारी एकौना मुहल्ला स्थित कार्यालय से बैग में रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान गुप्ता गैस एजेंसी के सामने वाली गली में बिना नंबर की पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक को आगे से घेर लिया. इसके बाद कनपट्टी पर पिस्टल सटा रुपये से भरा बैग लूट कर बलुआ चौक की तरफ भाग निकले. दोनों फिल्ड ऑफिसर शोर मचाते हुए अपराधियों के पीछे दौड़े, लेकिन आसपास का एक भी ‍व्यक्ति सहयोग के लिए आगे नहीं आया.
गली में पहले से बाइक लगा खड़े थे अपराधी
फिल्ड ऑफिसर लवकेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार अपराधी गली में पहले से बाइक लगा कर खड़े थे. एक स्टार्ट बाइक पर सवार था, जबकि दूसरा सड़क पर खड़ा था. उनके करीब पहुंचता, तो सड़क पर खड़े अपराधी ने पिस्टल तान दी. बाइक रुकते ही पिस्टल कनपट्टी पर सटा कर रुपये से भरा बैग छीन लिया.
क्या कहते है अधिकारी
मामले की छानबीन की गयी है. घटना संदेहास्पद लग रही है. इस तरह से लूट की घटना नहीं होती. कंपनी के कर्मचारियों को थाना पर बुला कर उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
उपेंद्र कुमार शर्मा, एसपी पूर्वी चंपारण
शहर के चांदमारी चौक गुप्ता गैस गली में दिनदहाड़े हुई घटना
पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे दो फिल्ड ऑफिसर
कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर छीन लिया रुपये से भरा बैग
कंपनी के सभी कर्मचारियों से पुलिस ने की पूछताछ
बिना संशोधन के संभव नहीं एक साथ चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें