39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सदर एसडीओ के फर्जी हस्ताक्षर व जाली चेक से सात लाख 38 हजार की निकासी

मोतिहारी : सरकारी खजाने से जाली चेक व फर्जी हस्ताक्षर से लाखों की निकासी का मामला पकड़ में आया है. यह पैसा सदर एसडीओ रजनीश लाल के सरकारी बैंक एकाउंट से निकला है. इसको लेकर एसडीओ के निर्देश पर उनके नाजिर सोनालाल प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार […]

मोतिहारी : सरकारी खजाने से जाली चेक व फर्जी हस्ताक्षर से लाखों की निकासी का मामला पकड़ में आया है. यह पैसा सदर एसडीओ रजनीश लाल के सरकारी बैंक एकाउंट से निकला है. इसको लेकर एसडीओ के निर्देश पर उनके नाजिर सोनालाल प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

बताया जाता है कि जिस चेक नंबर से पैसे की निकासी हुई है,
वह चेक एसडीओ कार्यालय में सुरक्षित है.जाली चेक पर एसडीओ का फर्जी हस्ताक्षर कर मुजफ्फरपुर के पीएनबी शाखा व दिल्ली के बैंक से पैसा निकाला गया है.बैंक से डिटले मांगने के बाद जब चेकबुक की खोजबीन की गयी तो उस नंबर का चेक कार्यालय में सुरक्षित था, उसके बाद एसडीओ ने नाजिर को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया.
जानकारी के अनुसार, एसडीओ का सरकारी एकाउंट समहरणालय परिसर स्थित एसबीआइ शाखा में है. इस दौरान जालसाजों ने उनके चेक नंबर 125196, 125197,125198 के 125199 का जाली चेक बना उसपर उनका फर्जी हस्ताक्षर कर पीएनबी के मुजफ्फरपुर व दिल्ली के कनॉट प्लेस शाखा में जमा सात लाख 36 हजार 340 रुपये
सदर एसडीओ के
निकाल लिया गया. मुजफ्फरपुर पीएनबी शाखा के एक कर्मी ने एसडीओ के पास फोन कर पैसा निकासी से संबंधित जानकारी ली तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. एसडीओ ने बताया कि मुजफ्फरपुर के पीएनबी शाखा मसूद अली इकबाल के नाम से चेक संख्या 125196 के माध्यम से एक लाख 72 हजार चार सौ रुपये निकासी के संबंध में जानकारी मांगी. उसके बाद जब चेकबुक की पड़ताल की गयी तो उस नंबर का चेक कार्यालय में सुरक्षित था.
क्या कहते है अधिकारी
मुजफ्फरपुर पीएनबी शाखा से मसूद अली इकबाल नामक व्यक्ति द्वारा फर्जी चेक पर जाली हस्ताक्षर कर पैसा निकाला गया है. मसूद कहां का रहने वाला है, इसकी जांच की जा रही है.
आनंद कुमार, इंस्पेक्टर, नगर थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें