28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्‍चिम बंगाल : तृणमूल के तीन मंत्रियों के किले में भी गेरुआ रंग हुआ गहरा, 14 विधानसभा सीटों पर मिली बढ़त

मनोरंजन सिंह तीन मंत्रियों के किले में भी भाजपा ने लगायी सेंध 2021 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्रियों की चिंता बढ़ी कोलकाता : 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में मोदी की लहर रही. बंगाल भी इससे अछूता नहीं रहा. लहर में भाजपा ने पश्चिम बंगाल के 42 सीटों में से 18 सीटों […]

मनोरंजन सिंह

तीन मंत्रियों के किले में भी भाजपा ने लगायी सेंध
2021 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्रियों की चिंता बढ़ी
कोलकाता : 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में मोदी की लहर रही. बंगाल भी इससे अछूता नहीं रहा. लहर में भाजपा ने पश्चिम बंगाल के 42 सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल की.

इसी क्रम में उत्तर 24 परगना जिले की पांच लोकसभा सीटों में बनगांव और बैरकपुर दो सीटों पर जीत हासिल करने के साथ ही पांच लोकसभा सीटों के अंतर्गत आनेवाले 35 विधानसभा क्षेत्रों की 14 सीटों पर भाजपा को तृणमूल कांग्रेस से अधिक बढ़त मिली है. इसमें उत्तर 24 परगना जिले के तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, तकनीकी शिक्षामंत्री पुर्णेंदु बसु और दमकल मंत्री सुजीत बोस के किले भी सुरक्षित नहीं रहे. तीनों मंत्रियों के किले में गेरुआ का रंग गहरा दिखने लगा है.

भाजपा ने उनके किले में सेंध लगाते हुए उनके क्षेत्र से तृणमूल से अधिक वोट हासिल किया है. खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के हाबरा विधानसभा क्षेत्र से 97310 वोट पाकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस से 19 हजार 452 वोट की बढ़त हासिल की है. साथ ही विधाननगर के विधायक सुजीत बोस के क्षेत्र से 77,872 वोट पाकर भाजपा ने तृणमूल से 18 हजार 916 वोट अधिक बढ़त हासिल की है.

वहीं, राजारहाट-गोपालपुर क्षेत्र के विधायक व श्रममंत्री पुर्णेंदु बसु के क्षेत्र से 70,828 वोट पाकर 743 वोटों से तृणमूल से आगे रही. ऐसे में 2019 का यह लोकसभा चुनाव परिणाम 2021 में होनेवाले राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बन गया है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में खाद्यमंत्री, दमकल मंत्री और श्रममंत्री समेत जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों से अपने-अपने सीटों को बचा पाना तृणमूल के दिग्गजों के लिए भी लोहे का चने चबाने जैसा है.

2016 में तीन मंत्रियों के क्षेत्र की स्थिति
2016 के विधानसभा चुनाव में उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा विधानसभा क्षेत्र से ज्योतिप्रिय मल्लिक को अपने क्षेत्र से कुल 1,01,590 वोट मिले थे, जो विरोधी पार्टी से 45 हजार वोट अधिक था. राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से पुर्णेंदु बसु अपने विरोधी प्रत्याशी से छह हजार अधिक वोट पाये थे. विधाननगर विधानसभा क्षेत्र से दमकल मंत्री सुजीत बोस को कुल 66,130 वोट मिले थे, जो विरोधी पार्टी को 6988 वोट से हराये थे.
इन विस क्षेत्रों पर तृणमूल रही आगे
इस बार लोकसभा के चुनाव में बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के आमडांगा और नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल को अधिक वोट मिला. इन दो क्षेत्रों से तृणमूल आगे रही. बारासात लोकसभा के अशोकनगर, राजारहाट-न्यूटाउन, मध्यमग्राम, बारासात और देगंगा पांच विधानसभा क्षेत्रों से तृणमूल आगे रही. बशीरहाट लोकसभा से बादुरिया, हाड़ोवा, मिनाखां, संदेशखाली, बशीरहाट दक्षिण, बशीरहाट उत्तर और हिंगलगंज सात विधानसभा सीटों पर तृणमूल आगे रही, लेकिन बनगांव लोकसभा के सात में सिर्फ एक स्वरूपनगर विधानसभा क्षेत्र पर तृणमूल आगे रही और दमदम लोकसभा सीट के सात विधानसभा क्षेत्रों में खड़दह, दमदम उत्तर, पानीहाटी, कमरहाटी, बरानगर और दमदम छह सीटों पर तृणमूल आगे रही.
विस क्षेत्र भाजपा के मत तृणमूल के मत
बीजपुर 58912 51016
नैहाटी 65601 64375
भाटपाड़ा 64680 34973
जगदल 77733 69369
बैरकपुर 64046 60527
हाबरा 97310 77858
विधाननगर 77872 58956
कल्याणी 93292 86236
हरिणघाटा 94366 84899
बागदा 109740 85283
बनगांव उत्तर 104558 76188
बनगांव दक्षिण 105156 76628
गाइघाटा 109922 73974
राजारहाट-गोपालपुर 70828 70085

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें