23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

31 जनवरी की मध्यरात्रि से पूरी तरह बंद हो जायेगा टाला ब्रिज

छोटे वाहनों की आवाजाही भी होगी बंद, राहगीर नहीं कर सकेंगे ब्रिज का इस्तेमाल एक फरवरी की सुबह से शुरू होगा ब्रिज तोड़ने का काम श्यामबाजार से उत्तर कोलकाता की तरफ जानेवाली बस लॉक गेट फ्लाइओवर से जा सकेगी द्वितीय हुगली सेतु से होते हुए कोलकाता में प्रवेश करेंगे सभी बड़े ट्रक कोलकाता: उत्तर कोलकाता […]

  • छोटे वाहनों की आवाजाही भी होगी बंद, राहगीर नहीं कर सकेंगे ब्रिज का इस्तेमाल
  • एक फरवरी की सुबह से शुरू होगा ब्रिज तोड़ने का काम
  • श्यामबाजार से उत्तर कोलकाता की तरफ जानेवाली बस लॉक गेट फ्लाइओवर से जा सकेगी
  • द्वितीय हुगली सेतु से होते हुए कोलकाता में प्रवेश करेंगे सभी बड़े ट्रक
कोलकाता: उत्तर कोलकाता से मध्य कोलकाता में आनेवाले वाहनों के लिए अब तक महत्वपूर्ण मार्ग साबित होनेवाले टाला ब्रिज पर 31 जनवरी की मध्यरात्रि से पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जायेगी. अब तक बड़े वाहनों पर रोक लगने के बावजूद छोटे वाहनों की आवाजाही इस ब्रिज पर जारी थी.
सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक रूपेश कुमार ने बताया कि 31 जनवरी की मध्यरात्रि 12 बजे से पूरी तरह से टाला ब्रिज पर सभी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जायेगी. पैदल ब्रिज पार करनेवाले यात्री भी इस ब्रिज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. एक फरवरी की सुबह से टाला ब्रिज को तोड़ने का काम शुरू हो जायेगा.
चिड़िया मोड़ से श्याम बाजार के लिए यह होगा अस्थायी बस रूट: बीटी रोड से चिड़िया मोड़ होते हुए दमदम रोड के रास्ते सेवेन टैंक होते हुए नॉदर्न एवेन्यू से राजा मनींद्र रोड से मिल्क कॉलोनी के रास्ते बेलगछिया रोड से श्यामबाजार क्रॉसिंग
एक अन्य रास्ता : बीटी रोड से चिड़ियामोड़ होते हुए पाइकपाड़ा से राजा मनींद्र रोड के रास्ते मिल्क कॉलोनी होकर बेलगछिया ब्रिज के बाद श्यामबाजार क्रॉसिंग
बीटी रोड से श्यामबाजार आनेवाले छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता :
बीटी रोड से चिड़ियामोड़ होते हुए खगेंद्र चटर्जी रोड से काशीपुर रोड के बाद केवीवी एवेन्यू होकर गिरीश एवेन्यू के बाद जेएम एवेन्यू होते हुए सेंट्रल एवेन्यू
एक अन्य रास्ता: बीटी रोड से चिड़ियामोड़ होते हुए पाइकपाड़ा के रास्ते राजा मनींद्र रोड होते हुए तारा शंकर रोड होकर बेलगछिया ब्रिज के रास्ते श्यामबाजार क्रॉसिंग
इसके अलावा : बीटी रोड से चिड़ियामोड़ के बाद दमदम रोड होते हुए सेवेन टैंक होते हुए नॉर्दन एवेन्यू के बाद राजा मनींद्र रोड के रास्ते तारा शंकर सरणी होते हुए बेलगछिया रोड के बाद श्यामबाजार चौराहा
उत्तर कोलकाता की तरफ जानेवाली बस व मिनीबस के रास्ते: सीआर एवेन्यू से जेएम एवेन्यू होते हुए केवीवी एवेन्यू होकर लॉकगेट रोड के बाद बीटी रोड
एक अन्य मार्ग : श्यामबाजार क्रॉसिंग से भुपेन बोस एवेन्यू होते हुए केवीवी एवेन्यू के रास्ते लॉकगेट फ्लाइओवर के बाद गाड़ियां पहुंचेगी बीटी रोड
एक अन्य रास्ता : श्याम बाजार क्रॉसिंग से विधान सरणी के बाद गैलिफ स्ट्रीट होते हुए केवीवी एवेन्यू के बाद लॉकगेट फ्लाइओवर के बाद बीटी रोड
उत्तर कोलकाता की तरफ जाने वाली छोटी गाड़ियों का रास्ता : सीआर एवेन्यू से जेएम एवेन्यू के बाद केवीवी एवेन्यू होते हुए लॉकगेट फ्लाइओवर ब्रिज से बीटी रोड
एक अन्य मार्ग : श्यामबाजार क्रॉसिंग से भुपेन बोस एवेन्यू से केवीवी एवेन्यू के बाद लॉकगेट फ्लाइओवर होते हुए गाड़ियां पहुंचेगी बीटी रोड
एक अन्य मार्ग : केवीवी एवेन्यू से काशीपुर रोड होते हुए खगेंद्र चटर्जी रोड के रास्ते बीटी रोड
एक अन्य मार्ग : श्यामबाजार क्रॉसिंग से विधान सरणी होते हुए गैलिफ स्ट्रीट होते हुए केवीवी एवेन्यू के रास्ते लॉकगेट रोड फ्लाइओवर होते हुए बीटी रोड
एक अन्य मार्ग : श्यामबाजार क्रॉसिंग से आरजीकर रोड होते हुए इंदिरा विश्वास रोड के रास्ते मनमथ दत्ता रोड होते हुए राजा मनींद्र रोड होकर पाइकपाड़ा के रास्ते गाड़ियां पहुंचेंगी बीटी रोड
श्री कुमार ने बताया कि वाहन चालक कैसे नये रास्तों का प्रयोग करें, यह जानकारी प्रत्येक चौराहों पर साइन बोर्ड के जरिये उन्हें बता दिया जायेगा. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालकों को गाइड करते रहेंगे.
सभी रूट से कोलकाता आनेवाले ट्रकों को द्वितीय हुगली सेतू से कोलकाता में प्रवेश करवाया जायेगा.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें