23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ममता करेंगी रथयात्रा का उद्घाटन, नुसरत भी होंगी शामिल

इस वर्ष 4 जुलाई से 12 जुलाई तक रथयात्रा महापर्व का कोलकाता में होगा आयोजन भगवान जगन्नाथ को पुरी की भांति सात अलग-अलग रूपों में सजाया जायेगा इस वर्ष भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का थीम होगा ‘बुजुर्गों के सम्मान पर आधारित, रथयात्रा देगा बुजुर्गों का ख्याल रखने की सीख कोलकाता : ‘उनका का ख्याल रखो, […]

इस वर्ष 4 जुलाई से 12 जुलाई तक रथयात्रा महापर्व का कोलकाता में होगा आयोजन

भगवान जगन्नाथ को पुरी की भांति सात अलग-अलग रूपों में सजाया जायेगा
इस वर्ष भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का थीम होगा ‘बुजुर्गों के सम्मान पर आधारित, रथयात्रा देगा बुजुर्गों का ख्याल रखने की सीख
कोलकाता : ‘उनका का ख्याल रखो, जिन्होंने हमारा ख्याल रखा’, कुछ करने योग्य बनाया है. आजकल हर जगह देखा जा रहा है कि बुजुर्गों को उनके बच्चो‍ं द्वारा भी वह सम्मान नहीं मिल पा रहा. यह बहुत ही दुखद घटना है कि हमारे माता-पिता ओल्ड एज होम में जीवन बीताते देखे जा रहे हैं. अपने ही अभिभावकों को प्रति यह रूख सामाजिक त्रासदी है, जो सामाजिक व नैतिक शिक्षा की कमी को दर्शाता है. इसलिए इस वर्ष 48वें रथयात्रा में इस्कॉन की ओर से रथयात्रा का थीम बुजुर्गों पर आधारित है.
ये बातें स्कॉन रथयात्रा के चेयरमैन आनंद मोहन दास ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि इस वर्ष चार जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर एक बजे भगवान जगन्नाथ की रथ की रस्सी खींच कर रथयात्रा का शुभारंभ करेंगी. उसके बाद भगवान जगन्नाथ की आरती की जायेगी. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बशीरहाट से लोकसभा सांसद नुसरत जहां रूही जैन भी अपने पति निखिल जैन के साथ मौजूद रहेंगी, जिसके बाद भगवान जगन्नाथ के समक्ष डोना गांगुली समेत कई कलाकार नृत्य प्रस्तुत करेंगे.
रथयात्रा की शुरुआत चार जुलाई को दोपहर 12 बजे मिंटोपार्क के पास होगी. रथयात्रा हंगरफोर्ड स्ट्रीट, अलबर्ट रोड स्कॉन मंदिर, एजीसी रोड, शरत बोस रोड, हाजरा व चौरंगी होते हुए ब्रिगेड परेड ग्राउंड तक जायेगी, जहां भगवान जगन्नाथ आठ दिनों के लिये ठहरेंगे. उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग व खाजा का भोग लगेगा, जिसे बनाने के लिये जगन्नाथ पुरी के कारीगर आ रहे हैं. ब्रिगेड़ परेड ग्राउंड में सात दिनों तक जगन्नाथ के ठहरने के दौरान प्रतिदिन भगवान जगन्नाथ को पुरी की भांति सात दिनों तक विभिन्न रूपों जैसे गजोधरन वेश, पद्म वेश, कृष्ण बलराम वेश में सजाया जायेगा.
सात दिनों तक प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व महाभोग का वितरण किया जायेगा. इस्कॉन कोलकाता के जनरल मैनेजर राधा रमन दास ने बताया कि इस वर्ष उलटा रथ भी बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसमें विश्वभर के कई इस्कॉन मंदिरों के 300 से भी ज्यादा सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपने परिवार के सभी बड़े जनों का सम्मान करने की शिक्षा दी जायेगी. इस वर्ष बच्चों की सहायता लेकर रथयात्रा के सारे कार्य बुजुर्ग ही करेंगे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें