36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राज्य में 58 केंद्रों पर होगी मतों की गणना

कोलकाता : राज्य की 42 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वोटों की काउंटिंग 58 मतगणना स्थलों पर होगी. जानकारी के अनुसार, सुबह 6.30 बजे पर्यवेक्षक, रिटर्निंग अफसर, उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा. मतगणना सुबह आठ बजे […]

कोलकाता : राज्य की 42 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वोटों की काउंटिंग 58 मतगणना स्थलों पर होगी. जानकारी के अनुसार, सुबह 6.30 बजे पर्यवेक्षक, रिटर्निंग अफसर, उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा.

मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. उधर, मतगणना के दौरान मतगणना स्थलों की सुरक्षा और चुनाव के बाद हुई हिंसा पर लगाम सुनिश्चित करने के लिये निर्वाचन आयोग राज्य में पहले से मौजूद सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 82 कंपनियों के अतिरिक्त 200 कंपनियों को तैनात करेगा.

निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मतगणना प्रक्रिया के दौरान तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी जबकि सबसे अंदरुनी सुरक्षा घेरा केंद्रीय बलों की निगरानी में रहेगा.

आइये जानते हैं कहां-कहां होगी मतगणना
कूचबिहार (एससी) : कूचबिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज एंड बीटी एंड इवनिंग कॉलेज
अलीपुरद्वार (एसटी) : अलीपुरद्वार कॉलेज
जलपाईगुड़ी (एससी) : यूनिवर्सिटी ऑफ नाॅर्थ बंगाल – सेकेंड कैंपस
दार्जिलिंग : सेंट अगस्टिन स्कूल (कालिम्पोंग), भानु भवन दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी कॉलेज
रायगंज : इस्लामपुर कॉलेज और रायगंज पॉलिटेक्निक काॅलेज
बालुरघाट : बालुरघाट कॉलेज
मालदा उत्तर : मालदा कॉलेज
मालदा दक्षिण : मालदा पॉलिटेक्निक
जंगीपुर : जंगीपुर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट
बहरमपुर : बहरमपुर गर्ल्स कॉलेज
मुर्शिदाबाद : सुभाष चंद्र बोस सेंटेनरी कॉलेज (लालबाग)
कृष्णनगर : बीपीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
रानाघाट (एससी) : रानाघाट कॉल‍ेज
बनगांव (एससी) : दीनबंधु महाविद्यालय (बनगांव)
बैरकपुर : राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ कॉलेज (कॉमर्स कैंपस, बैरकपुर)
दमदम : गुरुनानक डेंटल कॉलेज (पानीहाटी)
बारासात : बारासात गवर्मेंट कॉलेज और बीपीसी सरकार गवर्मेंट हाइस्कूल
बशीरहाट : बशीरहाट गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज
जयनगर (एससी) : बंकिम सरदार कॉलेज
मथुरापुर (एससी) : कृष्णचंद्रपुर हाइस्कूल (एचएस)
डायमंड हार्बर : हेस्टिंग्स हाउस कॉम्प्लेक्स
जादवपुर : विजयगढ़ ज्योतिष राय कॉलेज
कोलकाता (दक्षिण) : कसबा गीतांजलि स्टेडियम, बीवीएचएस स्कूल, विवेकानंद कॉलेज (ठाकुरपुकुर), सेंट थाॅमस ब्वायज स्कूल, एसएम गवर्मेंट गर्ल्स हाइस्कूल, बालीगंज गवर्मेंट हाइस्कूल और वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एडुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन
कोलकाता (उत्तर) : नेताजी इंडोर स्टेडियम
हावड़ा : बेलुर रामकृष्ण शिक्षा मंदिर और गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शिवपुर आइआइएसटी कैंपस (शिवपुर)
उलुबेड़िया : कलकत्ता इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल टेक्नोलॉजी (उलुबेड़िया) और श्यामपुर सिद्धेश्वरी महाविद्यालय (बेलपुकुर)
श्रीरामपुर : श्रीरामपुर कॉलेज (श्रीरामपुर)
हुगली : हुगली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
आरामबाग (एससी) : नेताजी महाविद्यालय
तमलुक : केटीपीपी हाइस्कूल
कांथी : पीके कॉलेज
घाटाल : घाटाल रवींद्र शतवार्षिकी महाविद्यालय
झाड़ग्राम (एसटी) : झाड़ग्राम राज कॉलेज (गर्ल्स विंग)
मेदिनीपुर : केंद्रीय विद्यालय नंबर – 2 (खड़गपुर)
पुरुलिया : पुरुलिया पॉलिटेक्निक और डीआइइटी कैंपस – 2
बांकुड़ा : बांकुड़ा क्रिस्चियन कॉल‍ेज, बांकुड़ा क्रिस्चियन कॉलेजिएट स्कूल और मिशन गर्ल्स हाइस्कूल (एचएस)
विष्णुपुर (एससी) : केजी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट (कंप्यूटर बिल्डिंग) और केजी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट (ओल्ड बिल्डिंग)
बर्दवान पूर्व (एससी) : एमबीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बर्दवान)
बर्दवान-दुर्गापुर : यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
आसनसोल : डीएवी पब्लिक स्कूल
बोलपुर (एससी) : बोलपुर कॉलेज
बीरभूम : एसआरएसवी (सूरी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें