23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रात भर जागते रहे निगम के अधिकारी

कोलकाता : पुरी में चक्रवात ‘फोनी’ के तबाही मचाने के बाद महानगर को सुरक्षित रखने के लिए कोलकाता नगर निगम के अधिकारी रातभर सजग रहे. इसे देखते हुए निगम के डिप्टी मेयर अतिन घोष, मेयर परिषद सदस्य (निकासी) तारक सिंह सहित मेयर इन काउंसिल के अन्य सदस्य और निगम के सभी पार्षद भी सजग थे. […]

कोलकाता : पुरी में चक्रवात ‘फोनी’ के तबाही मचाने के बाद महानगर को सुरक्षित रखने के लिए कोलकाता नगर निगम के अधिकारी रातभर सजग रहे. इसे देखते हुए निगम के डिप्टी मेयर अतिन घोष, मेयर परिषद सदस्य (निकासी) तारक सिंह सहित मेयर इन काउंसिल के अन्य सदस्य और निगम के सभी पार्षद भी सजग थे. मेयर ने देर रात बोरो 1,2,3, 13 व 14 में इसे लेकर कई बैठकें की.

रात के करीब 1.37 बजे मेयर ने कहा, हम जिसके इंतजार में रात जाग रहे हैं वह शायद अब नहीं आयेगा, लेकिन मौसम विभाग ने सुबह तक हाई अलर्ट जारी रखा. उधर, देर रात तक महानगर की खतरनाक इमारतों में रहनेवाले करीब 4500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा कि बोरो 1,2 और 3 में करीब ढाई हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था. चक्रवात के कमजोर होने के बाद शनिवार दोपहर तक सभी शरणार्थियों को उनके घरों तक पहुंचा दिया गया था. ‍उधर, तेज हवा व बारिश के कारण महानगर के 43, 84 व 16 नंबर वार्ड में इमारते क्षतिग्रस्त हुई हैं. हालांकि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, 16 नंबर वार्ड में दो मंजिला इमारत की छत का एक हिस्सा टूट गया.
इसी तरह 43 नंबर वार्ड के रवींद्र सरणी एवं 84 नंबर वार्ड के मनोहरपुकुर रोड इलाके में इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.शुक्रवार सुबह 10 बजे शनिवार सुबह 10 बजे तक महानगर में हवा के साथ तेज बारिश हुई. बारिश व तेज हवा के कारण टालीगंज व जादवपुर इलाके में बिजली के तीन खंभे गिर गये. हालांकि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
कहां कितनी हुई बारिश
चक्रवात फोमी के कारण महानगर में शुक्रवार सुबह 10 बजे से शनिवार सुबह 10 बजे तक धापा 73.91 एमएम, अलीपुर 67.56 एमएम, जोका 66.55 एमएम, पाटूली 66.04 एमएम, बालीगंज 61.98 एमएम, जोड़ा ब्रिज 59.44 एमएम, बेहला फ्लाइंग क्लब 58.93 एमएम, दमदम 57.66 एमएम, न्यू मार्केट 53.85 एमएम, रतन बाबू घाट 48.77 एमएम, उल्टाडांगा 48.77 एमएम, पामेर ब्रिज 46.23 एमएम बारिश दर्ज की गयी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें