29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जादवपुर यूनिवर्सिटी में 17 रिक्त पदों के लिए करें आवेदन

जादवपुर यूनिवर्सिटी ने जूनियर/सीनियर रिसर्च फेलो (साइंस/इंजीनियरिंग और इंटरडिसिप्लनरी फैकल्टी) पद पर कुल 17 रिक्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी के इंफोर्मेशन ऑफिस से आवेदन लेकर तय तिथि तक जमा करना होगा. आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2019 है. जूनियर/सीनियर रिसर्च फेलो कुल पद […]

जादवपुर यूनिवर्सिटी ने जूनियर/सीनियर रिसर्च फेलो (साइंस/इंजीनियरिंग और इंटरडिसिप्लनरी फैकल्टी) पद पर कुल 17 रिक्तियां निकाली हैं.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी के इंफोर्मेशन ऑफिस से आवेदन लेकर तय तिथि तक जमा करना होगा. आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2019 है.

जूनियर/सीनियर रिसर्च फेलो
कुल पद : 17
(रिक्तियों के अनुसार पदों का विवरण) , ग्रुप-ए (इंजीनियरिंग फैकल्टी), पद : 05
(विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण), फूड टेक्नोलॉजी एंड बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, पद : 01
मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 01
फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी, पद : 01
कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, पद : 01 ,
आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग, पद : 01 ,
ग्रुप-बी (साइंस फैकल्टी), पद : 04, (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
जियोलॉजिकल साइंस, पद : 02
लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी, पद : 01 , जियोग्राफी, पद : 01
ग्रुप-सी (इंटरडिसिप्लिनरी फैकल्टी), पद : 08, (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
स्कूल ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग, पद : 01
स्कूल ऑफ कल्चरल टेक्स्ट एंड रिकॉर्ड, पद : 01 ,
स्कूल ऑफ एनर्जी स्टडीज, पद : 01
स्कूल ऑफ इंवायरन्मेंटल रेडिएशन एंड आर्कियोलॉजिकल साइंस, पद : 01 ,
स्कूल ऑफ लिंगस्टिक एंड लैंग्वेज, पद : 01 ,
स्कूल ऑफ मीडिया कम्युनिकेशन एंड कल्चरल, पद : 01,
स्कूल ऑफ वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग, पद : 01 ,
स्कूल ऑफ वूमेन स्टडीज, पद : 01
शैक्षणिक योग्यता (उपरोक्त सभी पदों के लिए)
संबंधित विषय में बीई डिग्री होने के साथ ही गेट पास होना चाहिए.
सीनियर रिसर्च फेलो के लिए सिर्फ एमई/एमटेक डिग्री मान्य होगी.
संबंधित विषय में एमएससी की डिग्री प्राप्त हो और साथ ही नेट/गेट/स्लेट पास होना चाहिए.
आयु सीमा
साइंस विषय के लिए : अधिकतम 28 वर्ष.
इंजीनियरिंग के लिए : अधिकतम 35 वर्ष.
वेतन
जूनियर रिसर्च फेलो : 18,000 रुपये.
सीनियर रिसर्च फेलो : 20,000 रुपये.
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
वेबसाइट (www.jaduniv.edu.in) पर लॉगइन करें. यहां होमपेज पर दिए गए फेलोशिप लिंक पर क्लिक करें.
इसके नीचे बॉक्स में University Invites Application from 18.02.2019 for 17 no Research Fellowship (Faculty of Science,Faculty of Engineering,FISLM)under State Fellowship Research Scheme लिंक दिया गया है.
इस लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर संबंधित लिंक के नीचे क्लिक हियर फॉर डिटेल लिंक दिखाई देगा.
इस पर क्लिक करने से पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें.
यहां जमा करें आवेदन पत्र :
रिसर्च सेक्शन, जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता- 700032
जरूरी सूचनाएं
इंटरव्यू में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार इंफॉर्मेशन सेक्शन से 50 रुपये का आवेदन फॉर्म लेकर भर लें.
इंटरव्यू के दिन सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लेकर जाएं.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें