34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

उखड़ा गेम्स एंड कल्चर एसोसिएशन का नॉकआउट टी-20 टूर्नामेंट, देवघर क्रिकेट टीम बनी क्रिकेट चैंपियन

अंडाल : उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित फुटबॉल मैदान में उखड़ा गेम्स एंड कल्चर एसोसिएशन ने नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. इसमें बंगाल, झारखंड,. बिहार एवं उत्तर प्रदेश की कुल आठ टीमों ने भाग लिया था. यह टूर्नामेंट बीते छह जनवरी को प्रारंभ हुआ था. उसका फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल […]

अंडाल : उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित फुटबॉल मैदान में उखड़ा गेम्स एंड कल्चर एसोसिएशन ने नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. इसमें बंगाल, झारखंड,. बिहार एवं उत्तर प्रदेश की कुल आठ टीमों ने भाग लिया था. यह टूर्नामेंट बीते छह जनवरी को प्रारंभ हुआ था.
उसका फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल में देवघर क्रिकेट टीम एवं ईस्टर्न रेलवे आसनसोल क्रिकेट टीम आमने-सामने थी. ईस्टर्न रेलवे आसनसोल पहली पारी में 142 रन बनाकर 143 जीत का लक्ष्य रखा था. देवघर क्रिकेट टीम ने लक्ष्य का पीछा करते करते 18 ओवर में 143 रन बनाकर जीत हासिल किया.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संदीप पटेल एवं चेतन शर्मा उपस्थित थे. तृणमूल के पांडेश्वर प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, ईसीएल बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक तमाल कुमार सरकार, केंदा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय सिंह, खांद्ररा ग्राम पंचायत के प्रधान शमलेंदू अधिकारी, उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान रिता घोष, उपप्रधान राजू मुखर्जी कुकड़ा के व्यवसाई नरेश शर्मा, उद्योगपति विश्वदीप दे, समाजसेवी शेख माईजुल शाह, महादेव दत्त, शमशेर हुसैन एवं मुखड़ा गेम्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के सदस्य आदि उपस्थित थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें