28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कीमत वृद्धि के खिलाफ 18 जून को बंगाल पेट्रोल पंपों में हड़ताल

कोलकाता : पेट्रोल व डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 18 जून को 24 घंटे के पेट्रोल पंपों में हड़ताल का आह्वान किया है. 18 जून को ही एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी को-आर्डिनेशन कमेटी व सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स फेडरेशन […]

कोलकाता : पेट्रोल व डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 18 जून को 24 घंटे के पेट्रोल पंपों में हड़ताल का आह्वान किया है. 18 जून को ही एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी को-आर्डिनेशन कमेटी व सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स फेडरेशन द्वारा टैक्सी हड़ताल की भी घोषणा की गयी है. मंगलवार को पश्चिम बंगाल में डीजल की कीमत प्रति लीटर बढ़ कर 70.63 रुपये तथा पेट्रोल की कीमत 79.53 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तुषार सेन ने कहा कि प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. राज्य के 3000 पेट्रोल पंपों में प्रतिदिन 12 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल की खपत है, लेकिन मांग की तुलना में 100 लीटर कम आर्पूति की जा रही है. उन्होंने कहा कि कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन उन लोगों का कमीशन नहीं बढ़ रहा है तथा पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाया जाये. दूसरी ओर, एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी को-आर्डिनेशन कमेटी व सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स फेडरेशन ने भी 18 जून को टैक्सी हड़ताल की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें