26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पंडित रविशंकर को भावार्पण देंगे पंडित विश्‍वमोहन भट्ट व पंडित तरुण भट्टाचार्य

– शुक्रवार को बीएचयू में व्याख्यान, शनिवार को नया अस्सी घाट पर वाद्यवादन कोलकाता : भारत रत्न पंडित रविशंकर के शिष्यद्वय प्रसिद्ध मोहन वीणावादक, पद्मभूषण व ग्रेमी अवार्ड से अलंकृत पंडित विश्वमोहन भट्ट तथा प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य अपने गुरु पंडित रविशंकर को भावार्पण अर्पित करेंगे. चार जनवरी एवं पांच जनवरी को अपराह्न […]

– शुक्रवार को बीएचयू में व्याख्यान, शनिवार को नया अस्सी घाट पर वाद्यवादन

कोलकाता : भारत रत्न पंडित रविशंकर के शिष्यद्वय प्रसिद्ध मोहन वीणावादक, पद्मभूषण व ग्रेमी अवार्ड से अलंकृत पंडित विश्वमोहन भट्ट तथा प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य अपने गुरु पंडित रविशंकर को भावार्पण अर्पित करेंगे.

चार जनवरी एवं पांच जनवरी को अपराह्न तीन बजे काशी हिंदु विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच, कला संकाय के पंडित ओंकारनाथ ठाकुर सभागार में विश्व गुरु भारत रत्न पंडित रविशंकर की सांगीतिक धरोहर व उनके वादन व शिक्षण शैली को लेकर पंडित भट्ट व पंडित भट्टाचार्य का व्याख्यान का आयोजन किया गया है.

पांच जनवरी को नया अस्‍सी घाट, वाराणसी में शाम छह बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है. इसमें पंडित भट्ट और पंडित भट्टाचार्य क्रमश: मोहन वीणा व संतूर से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे.

घाट संध्या व सुबह-ए-बनारस परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम शास्त्रीय संगीत की दृष्टि से काफी आकर्षक होने की संभावना है. प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य का कहना है कि वाराणसी भारत की सांस्कृतिक राजधानी है और वाराणसी के श्रोता शास्त्रीय संगीत प्रेमी रहे हैं.

इस कार्यक्रम से युवाओं को शास्त्रीय संगीत की ओर आकर्षित करने में काफी मदद मिलेगी. बीएचयू सदैव ही देश को राह दिखाया है तथा यहां के छात्र भी शास्त्रीय संगीत से देश को नयी दिशा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें