32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

खुशखबरी! कोलकाता-लखनऊ के बीच तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें, बिहार से होकर भी गुजरेंगी

-10 मार्च यानी रविवार से शुरू है होली ट्रेन की बुकिंगकोलकाता : होली की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कोलकाता से लखनऊ के बीच तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. अप होली स्पेशल ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 12,19 और 24 मार्च को रवाना […]

-10 मार्च यानी रविवार से शुरू है होली ट्रेन की बुकिंग
कोलकाता :
होली की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कोलकाता से लखनऊ के बीच तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. अप होली स्पेशल ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 12,19 और 24 मार्च को रवाना होगी जबकि डाउन ट्रेन लखनऊ से 11,18 और 25 मार्च को रवाना होगी.

अपने निर्धारित समय पर 04205 कोलकाता-लखनऊ होली स्पेशल (वाया बैंडेल) कोलकाता स्टेशन से रात 11.55 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10.15 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी. 04206 डाउन लखनऊ-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन लखनऊ स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर रात 11.45 बजे रवाना होकर रात 9.45 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी.

ट्रेन का कोलकाता से लखनऊ तक के मार्ग में पड़नेवाले स्टेशन बैंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी और सुल्तानपुर में ठहराव होगा. उक्त ट्रेन में एसी थ्री-टायर, स्लीपर और साधारण द्वितीय श्रेणी की बोगियां उपलब्ध होगीं. इस ट्रेन के लिए आरक्षण 10 मार्च से शुरू होगा.

मरम्मत कार्य के लिए हावड़ा-संबलपुर समेत 10 ट्रेनें रद्द: दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व तट रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में चल रहा है मरम्मत कार्य

दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व तट रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में चल रहे मरम्मत कार्यों के कारण हावड़ा और सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. निर्माण कार्य 9 मार्च से शुरू 31 मार्च तक चलेगा. इस दौरान अलग-अलग दिनों में 10 से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें 22803 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस (वाया अनुगुल) 16, 23 और 30 मार्च को रद्द रहेगी. 22804 संबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (वाया अनुगुल) 15, 22 और 29 मार्च को संबलपुर स्टेशन से रद्द रहेगी. 22813 अप सांतरागाछी-पारादीप एक्सप्रेस 12,19 और 26 मार्च को सांतरागाछी स्टेशन से रद्द रहेगी. 22814 डाउन पारादीप-सांतरागाछी एक्सप्रेस पारादीप स्टेशन से 11, 18 और 25 मार्च को रद्द रहेगी. 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दीघा स्टेशन से 15,12 और 29 मार्च को रद्द रहेगी. वापसी में 22874 डाउन विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस 14,21 और 28 मार्च को विशाखापत्तनम स्टेशन से रद्द रहेगी. 22889 अप दीघा-पुरी एक्सप्रेस दीघा स्टेशन से 10,17,24 और 31 मार्च को रद्द रहेगी जबकि 22890 डाउन पुरी-दीघा एक्सप्रेस पुरी स्टेशन स 16,23 और 30 मार्च को रद्द रहेगी. 68031 संबलपुर-राउरकेल मेमू पैसेंजर संबलपुर स्टेशन से 15 मार्च से लेकर 31 मार्च तक रद्द रहेगी. 68031 झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू पैसेंजर 15 से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें