32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

राजपुर कला पंचायत में बिना काम कराये हुए डकार गये सवा 10 लाख

बक्सर : मनरेगा के तहत सिमरी प्रखंड के राजपुर कला पंचायत में बिना काम कराये हुए ही कुल 10 लाख 14 हजार 453 रुपये हड़प लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दोषी पाये गये पदाधिकारियों समेत मुखिया से रुपये की वसूली करने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है. राजपुर […]

बक्सर : मनरेगा के तहत सिमरी प्रखंड के राजपुर कला पंचायत में बिना काम कराये हुए ही कुल 10 लाख 14 हजार 453 रुपये हड़प लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दोषी पाये गये पदाधिकारियों समेत मुखिया से रुपये की वसूली करने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है. राजपुर कला पंचायत अंतर्गत कुल आठ योजनाओं के लिए राशि आवंटित की गयी थी, जिसमें बड़े पैमाने पर हेरफेर कर राशि गबन कर लिया गया है.

जांच प्रतिवेदन के आधार पर मामले में दोषी पाये गये तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी गजेंद्र कुमार तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, तत्कालीन अभियंता सिद्धेश्वर शर्मा, तत्कालीन अभियंता रवींद्र समेत मुखिया से राशि वसूली का आदेश दिया गया है.
सात दिनों के अंदर राशि जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सिमरी में कुल आठ योजनाओं जिसमें ठगनी के डेरा शिवमंगल यादव के घर से मंगल यादव के घर तक मिट्टी भराई कार्य, तिलक राय के हाता, राजेंद्र यादव के घर से उमाशंकर के घर तक, तिलक राय के हाता मेन रोड से बबुआ सिंह के घर के आगे तक मिट्टी भराई कार्य, तिलक राय के हाता मेन रोड से ददन यादव के घर तक मिट्टी भराई कार्य, ठगनी के डेरा बांध ढाला छलका निर्माण व मिट्टी भराई का कार्य, तिलक राय के हाता ददन सिंह के जमीन में पोखरा निर्माण कार्य, दादा बाबा के डेरा पर अक्षय यादव के घर से ददन यादव के घर तक मिट्टी भराई कार्य, राम जानकी मंदिर के प्रांगण में मिट्टी भराई के कार्य में अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है.
मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एक जांच दल गठित किया था. जांच दल ने जांच प्रतिवेदन में कहा है कि योजना की गुणवत्ता, मजदूरी का भुगतान, दर्ज मापी पुस्त एवं किये गये कार्य में भिन्नता पायी गयी है. किन योजनाओं में कितनी राशि अपव्यय की गयी है
उसका उल्लेख योजना में प्राक्कलित राशि एवं मापी पुस्त में दर्ज की गयी राशि का अंतर एवं योजना के क्रियान्वयन के समय मुखिया पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, मनरेगा सहायक अभियंता, मनरेगा तकनीकी सहायक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मिलकर आवंटित रुपये की बंदरबांट कर लिये हैं. जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेख है कि आठ योजनाओं में से एक योजना को छोड़कर सभी सात योजनाओं में अनियमितता बरती गयी है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें