23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मगध एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, भगदड़ में कई घायल

बक्सर/डुमरांव/बगेनगोला : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के टुड़ीगंज और रघुनाथपुर के बीच मगध एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गयी. इंजन में आग लगा देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका. यह देख यात्री ट्रेन से कूदने लगे, जिसमें चार यात्री भी जख्मी हो गये. रेल अधिकारियों के अनुसार स्लीपर से टकरा कर एसएल […]

बक्सर/डुमरांव/बगेनगोला : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के टुड़ीगंज और रघुनाथपुर के बीच मगध एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गयी. इंजन में आग लगा देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका. यह देख यात्री ट्रेन से कूदने लगे, जिसमें चार यात्री भी जख्मी हो गये. रेल अधिकारियों के अनुसार स्लीपर से टकरा कर एसएल टूटने की वजह से यह हादसा हुआ. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. इंजन को कोच से अलग कर यात्रियों को सुरक्षित टुड़ीगंज स्टेशन पर पहुंचाया गया.

इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी रही. तीन घंटे तक डाउन लाइन बाधित रही. वहीं फोरेंसिक जांच की टीम जानकारी के अनुसार दिल्ली से चल कर इस्लामपुर तक जाने वाली मगध एक्सप्रेस सोमवार को डाउन में जा रही थी. इसी दौरान इंजन का एसएल स्लीपर से टकरा कर टूट गया. चिनगारी निकलने से इंजन में आग लग गयी. इंजन से आग की लपटे और धुआं निकलते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्री जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे.

चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका. साथ ही इसकी सूचना कंट्रोल को दी.सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोके रखा गया. बताया जाता है कि करीब शाम के तीन बज कर 15 मिनट के आसपास यह हादसा हुआ है. डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप है.

जांच के लिए गठित टीम 72 घंटे में देगी अपनी रिपोर्ट
इस घटना की जांच के लिए महाप्रबंधक के निर्देश पर तीन सदस्यीय वरीय अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है, जो 72 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपेगी. फोरेंसिक जांच की टीम को भी भेजा गया है, जो कई बिंदुओं पर जांच करेगी. वहीं परिचालन ठप रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें