प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने 12,660 टन अतिरिक्त आयात का किया कॉन्ट्रेक्टनयी दिल्ली : केंद्र ने प्याज के बढ़ते दाम पर काबू पाने तथा घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए गुरुवार को अतिरिक्त 12,660 टन प्याज के आयात का अनुबंध किया है. यह प्याज 27 दिसंबर से देश में आने लगेगा. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इसके साथ ही अब तक करीब 30,000 टन प्याज के आयात का अनुबंध किया जा चुका है. प्याज का भाव लगातार दूसरे सप्ताह 100 रुपये किलो से ऊपर बना हुआ है. सरकार ने दाम को काबू में रखने के लिए कई कदम उठाये हैं, लेकिन मूल्य ऊंचे बने हुए हैं.