38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

”War” साल की सबसे बड़ी फिल्‍म, इंटरनेशनल बॉक्‍स ऑफिस पर बनाया ये रिकॉर्ड

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म ‘वॉर’ ने 300 करोड़ की कमाई कर ली है. यह फिल्‍म 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली इस साल की पहली फिल्‍म बन गई है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में रितिक और टाइगर पहली बार एकसाथ नजर आ रहे हैं. फिल्‍म घरेलू […]

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म ‘वॉर’ ने 300 करोड़ की कमाई कर ली है. यह फिल्‍म 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली इस साल की पहली फिल्‍म बन गई है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में रितिक और टाइगर पहली बार एकसाथ नजर आ रहे हैं. फिल्‍म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो शानदार कमाई कर रही है. विदेशी बॉक्‍स ऑफिस पर भी बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली हैं. 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने में कामयाब रही है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वॉर इंटरनेशनल बॉक्‍स ऑफिस पर जल्‍द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छूनेवाली है. इंटरनेश्नल बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्‍म ने 91.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

300 करोड़ की क्‍लब में ‘वॉर’

2014: पीके

2015: बजरंगी भाईजान

2016: सुल्‍तान

2016: दंगल

2017: टाइगर जिंदा है

2018: पद्मावत

2018: संजू

2019: वॉर

(बाहुबली (हिंदी : 2017) इकलौती ऐसी फिल्‍म है जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई की है. )

पहले दिन से ही बनाये रिकॉर्ड

पहला दिन – 50 करोड़

तीसरे दिन- 100 करोड़

चौथे दिन- 125 करोड़

5वें दिन- 150 करोड़

6वें दिन- 175 करोड़

7वें दिन- 200 करोड़

8वें दिन – 225 करोड़

11वें दिन – 250 करोड़

13वें दिन – 275 करोड़

19वें दिन – 300 करोड़

बता दें कि, सलमान खान की ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ‘वॉर’ यश राज फिल्म्स की तीसरी फिल्म है जो 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. पर्दे पर रितिक और टाइगर को एकसाथ देखना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. फिल्‍म के कंटेंट को भी दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्‍पांस दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें