28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रिलीज हुआ ”केसरी” का ट्रेलर, 21 सरदार जब भिड़े थे 10 हजार पठानों से…

मुंबई : अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘केसरी’ का ट्रेलर लांच हो गया. 3 मिनट 04 सेकेंड के इस वीडियो में इस पूरी फिल्म की कहानी को दर्शाने की कोशिश की गयी है. फिल्म में कैसे 21 सिख 10 हजार से ज्यादा दुश्मनों पर भारी पड़ते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार ने सिख की भूमिका […]

मुंबई : अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘केसरी’ का ट्रेलर लांच हो गया. 3 मिनट 04 सेकेंड के इस वीडियो में इस पूरी फिल्म की कहानी को दर्शाने की कोशिश की गयी है. फिल्म में कैसे 21 सिख 10 हजार से ज्यादा दुश्मनों पर भारी पड़ते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार ने सिख की भूमिका निभायी है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभायी है. फिल्म के टाइटल को टीजर में ही समझा दिया गया है कि "केसरी" का क्या मतलब है.

फिल्म के टीजर के एक डॉयलॉग पर अभी से प्रतिक्रियाएं आने लगी है जिसमें अक्षय सामने वाले विलेन को "चल झूठा " कहते हैं. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है. फिल्म 21 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होगी.
इस फिल्म की शूटिंग आसान नहीं थी. इसकी शूटिंग के दौरान अक्षय घायल हो गये थे. अक्षय जिस वक्त घायल हुए वह फिल्म का क्लाइमैक्स शूट कर रहे थे. क्लाइमैक्स फिल्माने के लिए खूब सारे पटाखे जमा किये गये थे. तेज धमाके के साथ सेट पर आग लग गई.
फिल्म को लेकर प्रचार भी जोरों पर है. सोशल साइट पर अक्षय ने फिल्म से जुड़ी कुछ दृश्य साझा किये हैं. ट्रेलर में अक्षय शानदार तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय, हवलदार ईशर सिंह केसरी का किरदार निभा रहे हैं.
आपको बता दें 12 सितंबर, 1897 में सारागढ़ी का युद्ध का हुआ था. उस वक्त वहां सिर्फ 21 सरदार तैनात थे. उन पर 10 हजार अफगानों ने हमला किया था. सरदार सैनिक वहां से भागे नहीं बल्कि लड़ाकों का सामना किया. फिल्म शानदार तरीके से फिल्मायी गयी है और फिल्म को लेकर की गयी मेहनत ट्रेलर में साफ नजर आ रही है
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें