38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

फर्जी दस्तावेज पर 5.18 लाख का कार ऋण ले किया गबन

बोकारो. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया तलगड़िया मोड़ शाखा से दो भाई ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर 5.18 लाख रुपये का कार लोन जारी करा लिया. लोन जारी कराने के बाद कार की खरीदारी किये बिना बैंक का रुपया गबन कर लिया गया. इसकी प्राथमिकी बैंक ऑफ इंडिया, तलगड़िया मोड़ शाखा के […]

बोकारो. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया तलगड़िया मोड़ शाखा से दो भाई ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर 5.18 लाख रुपये का कार लोन जारी करा लिया. लोन जारी कराने के बाद कार की खरीदारी किये बिना बैंक का रुपया गबन कर लिया गया. इसकी प्राथमिकी बैंक ऑफ इंडिया, तलगड़िया मोड़ शाखा के प्रबंधक दीप्ती होरो ने गुरुवार को चास मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी है.

मामले में सेक्टर 12 बियाडा लोहांचल कॉलोनी, प्लॉट संख्या 01-57 निवासी दो सहोदर भाई कुमार अभिषेक व कुमार अश्विनी को अभियुक्त बनाया गया है. बैंक प्रबंधक ने बताया है कि कुमार अश्विनी ने बैंक से जालसाजी कर वाहन लोन जारी कराया.

दूसरा भाई कुमार अभिषेक टीटीटी मोटर्स का प्रोपराइटर है. दूसरे भाई के टीटीटी मोटर्स शो रूम का कोटेशन प्रस्तुत कर बैंक से कार लोन का पैसा अभिषेक ने अपने चालू खाता में मंगाया और बैंक का रुपया गबन कर गया. अभियुक्तों ने बैंक में कार का जो ऑनर बुक प्रस्तुत किया. वह भी जाली निकला. लोन जारी होने के बाद कुछ माह तक अभियुक्त ने पैसा जमा किया गया. इसके बाद बैंक में लोन का किस्त जमा नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें