34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लोक अदालत में 783 केस का निष्पादन

बोकारो : शनिवार को बोकारो न्याय सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), नई दिल्ली व झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो मोहम्मद शाकिर के निर्देश पर हुआ. उद‍्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया. इसमें […]

बोकारो : शनिवार को बोकारो न्याय सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), नई दिल्ली व झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो मोहम्मद शाकिर के निर्देश पर हुआ. उद‍्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया.

इसमें वादों के निष्पादन के लिए बोकारो में 10 व तेनुघाट में पांच बेंचों का गठन किया गया. इस दौरान सुलह के आधार पर छोटे- मोटे आपराधिक और सिविल मामले, बिजली विभाग, उत्पाद विभाग, वन विभाग, बैंक, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति वाद सहित अन्य मामलों में 783 केस का निष्पादन किया गया. बोकारो में 390 व तेनुघाट में 393 केस था. कुल समझौता राशि 2,73,25,652 रुपये हुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर ने अदालत की उपयोगिता व अधिक से अधिक वादों को निपटारे पर प्रकाश डाला.

मौके पर बोकारो एसपी पी मुरुगन, प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय बोकारो पीयूष कुमार, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय ओम प्रकाश पांडे, बोकारो जिला विधिक संघ के अध्यक्ष बद्री प्रसाद साव, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो रंजीत कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बोकारो जनार्दन सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो मनोरंजन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव विश्वनाथ उरांव, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो रुचि दयाल व अन्य न्यायिक दंडाधिकारीगण, अन्य बेंच के सदस्यगण, बोकारो बार के अधिवक्तागण आदि मौजूद थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें