25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ठेका मजदूरों की उपेक्षा की जा रही है : चौधरी

जय झारखंड मजदूर समाज ने किया प्रदर्शन बोकारो : ठेका कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने की मांग को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को बीएसएल प्लांट के बाद नगर प्रशासन में काम कर रहे सिविल, बिजली, वाटर सप्लाई और जन स्वास्थ्य विभाग के […]

जय झारखंड मजदूर समाज ने किया प्रदर्शन

बोकारो : ठेका कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने की मांग को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को बीएसएल प्लांट के बाद नगर प्रशासन में काम कर रहे सिविल, बिजली, वाटर सप्लाई और जन स्वास्थ्य विभाग के ठेका मजदूरों ने सेक्टर चार अनुरक्षण केंद्र में प्रदर्शन किया. मौके पर महामंत्री बीके चौधरी ने कहा ठेका मजदूर ठंडा, गर्मी, बरसात में पूरे माह मेहनत करते हैं.
इसके बावजूद मास्टर रोल में मात्र 18, 20, 22 दिन की ही हाजिरी बनती है. इसके कारण उनके वेतन के साथ-साथ पीएफ, इएल, इएसआइ में भी कटौती हो रही है. पहले जहां 45,000 इस्पातकर्मी प्लांट व नगर प्रशासन में काम कर रहे थे, वहीं आज मात्र 12,000 हजार कर्मी हैं. प्लांट के भीतर व बाहर ठेका कर्मी ही उत्पादन व उत्पादकता में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
श्री चौधरी ने कहा कि ठेका मजदूर जब हाजिरी, मिनिमम वेज, इएल, बोनस, हाजिरी कार्ड, वेतन पर्ची की मांग करते है तो उसे काम से निकाल दिया जाता है. ठेका मजदूरों की आवाज दबा दी जाती है. मौके पर आरएन राकेश, जितेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, अमर राम, अमित डोम, जितेंद्र राम, माघा राम, बंटी मिर्धा, अजय कालिंदी, बिरजू राम, राजू कालिंदी, कृष्णा कालिंदी, रंजीत कालिंदी, उपेंद्र राम, निमाई हरि, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें