27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गरमी में कचरों के ढेर से निकल रही बदबू

चास : चास नगर निगम क्षेत्र के कई जगह पर डंप किये गये कचरों के ढेर से अब बदबू निकलने लगी है. बीते दो दिनों से डंपिंग स्थल से कचरा का उठाव नहीं होने की वजह से यह बदबू निकल रही है. कचरा डंप स्थल के पास से गुजरने व कई मीटर दूर तक लोगों […]

चास : चास नगर निगम क्षेत्र के कई जगह पर डंप किये गये कचरों के ढेर से अब बदबू निकलने लगी है. बीते दो दिनों से डंपिंग स्थल से कचरा का उठाव नहीं होने की वजह से यह बदबू निकल रही है.

कचरा डंप स्थल के पास से गुजरने व कई मीटर दूर तक लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है. सफाई कर्मी मोहल्लों की सफाई करने के बाद कचरा काे एक निश्चित स्थल पर डंप करते हैं. वहां से फिर वाहन के माध्यम से कचरा दूसरी जगह ले जाया जाता है.
गौरतलब हो कि चास नगर निगम के 35 चालक एक साथ चार महीने का बकाया मानदेय को लेकर 18 मई से हड़ताल पर हैं. लगभग चालक कचरा उठाव के लिये टिपर वाहन चलाते हैं. फिलहाल कचरा का उठाव दो दिनों से नहीं हो रहा है. चास के अलग-अलग क्षेत्रों
से प्रत्येक दिन करीब 60 क्विंटल कचरा निकलता है. इसका उठाव आवश्यक है.
कहां-कहां हो रही है अधिक परेशानी : निगम क्षेत्र के चास थाना के पीछे स्थित गली में कचरा डंप किया जाता है. यहां कचरा पूरी सड़क पर फैला हुआ है. इस कारण लोगों को इस जगह से गुजरने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है. पुराना बाजार में प्रत्येक दिन हजारों लोग खरीददारी आदि के लिये पहुंचते हैं. यहां भी कचरा जहां-तहा पड़ा हुआ है. मेनरोड में चंद्रा सिनेमा, भालोटिया गली, चेकपोस्ट सब्जी मार्केट आदि क्षेत्र हैं, जहां कचरा काफी मात्रा में इकट्ठा हो गया है. इससे काफी बदबू भी निकल रही है.
हालांकि निगम क्षेत्र के वासी रसराज प्रमाणिक, राहुल महतो, सुभाष चंद्र मोदक, रवि कुमार ने कहा कि निगम के अधिकारियों को सबसे पहले सफाई कर्मचारियों व चालकों को वेतन देना चाहिए. क्योंकि इनके बगैर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना मुश्किल है. बिना वेतन के कोई भी क्यों गंदगी वाला काम करेगा. लेकिन फिर भी कर्मियों ने धैर्य का परिचय दिया है. चालकों ने विवश होकर हड़ताल किया है. चालकों का शीघ्र मानदेय का भुगतान किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें