27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बोकारो : 3315 लाभुकों को मिलेगा सहायक उपकरण

बोकारो : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से सेक्टर पांच स्थित बोकारो पुस्तकालय मैदान सेक्टर पांच में 25 फरवरी को सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा रविवार को जिला प्रशासन के दंडाधिकारी ने निरीक्षण कर लिया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय वयोश्री व एडिप योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों […]

बोकारो : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से सेक्टर पांच स्थित बोकारो पुस्तकालय मैदान सेक्टर पांच में 25 फरवरी को सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा रविवार को जिला प्रशासन के दंडाधिकारी ने निरीक्षण कर लिया.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय वयोश्री व एडिप योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के बीच नि:शुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा. शिविर में जिले के नौ प्रखंडों के 3315 लाभार्थियों के बीच 254 लाख रुपये के उपकरणों का वितरण किया जायेगा. इनमें ट्राइ साइकिल, फोल्डिंग सीपी चेयर, बैशाखी, वाकिंग स्टिक, ब्रेल किट, ब्रेल केन, रोलेटर, बीटीइ, एलडीएल किट, एमएसआइडी किट, चश्मा, कृत्रिम दांत आदि शामिल है.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व अतिथि बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोमिया विधायक बबीता देवी, जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी व चास नगर निगम मेयर भोलू पासवान होंगे. आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जायेगा.
झारखंड ग्रामीण विकास समिति का प्रदर्शन
बालीडीह, माराफारी, गोड़ाबाली उत्तरी तथा दक्षिणी पंचायतों की सीमा पर स्थापित हो रहे बीपीसीएल प्लांट में रैयत तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने की मांग को लेकर रविवार को कानागाढ़ा परिसर में झारखंड ग्रामीण विकास समिति का धरना-प्रदर्शन हुआ. अध्यक्षता भागिरथ दिगार ने की. वक्ताओं ने कहा : अपने अधिकार के लिए संघर्ष को तैयार रहें. इस प्लांट को आवंटित कुछ जमीनों का मुआवजा रैयतों को मिला है. कुछ जमीन ऐसी है, जिसका मुआवजा नहीं मिला है.
वक्ताओं ने युवाओं को रोजगार देने, धर्म स्थल तथा ग्रामीण मेला की व्यवस्था करने की अपील की. इस दौरान जगदीश मरांडी, राजेश सिंह, निगम रजवार, मुकेश रविदास, हरीशचंद्र रविदास, निक्की पांडेय, सुभाष चंद्र मुर्मू, जयनाथ मांझी, सुदर्शन पांडेय, रिंकी देवी, राखी देवी, सुलोचना देवी, रघुवाला देवी, राजकिशोर सिंह, शिबू सिंह, सुभाष रविदास, सरबिंदू कुमार हेंब्रम, बिनोद हेंब्रम, गोविंद रजक, विजय पांडेय, हरीश पांडेय आदि मौजूद थे.
धरना स्थल पर हंगामा : धरना के दौरान कुछ अन्य स्थानीय युवा पहुंचे. धरना पर बैठे युवाओं के साथ कंपनी निर्माण कार्य में सहभागिता को लेकर विवाद करने लगे. कहासुनी, हंगामा में बदलकर धक्का मुक्की तक पहुंच गयी. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग धरना स्थल से लाैट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें