36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बोकारो : बच्चों को बेहतर इंसान बनाते हैं शिक्षक : कार्तिक एस

चिन्मय विद्यालय में 39 वां ज्ञान-विज्ञान मेला बोकारो : सेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय में शनिवार को 39 वां ज्ञान-विज्ञान मेला लगाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी कार्तिक एस, सचिव एस त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक ने मंत्रोच्चारण के साथ किया. एसपी श्री एस ने कहा : आज की तेज रफ्तार वाली […]

चिन्मय विद्यालय में 39 वां ज्ञान-विज्ञान मेला
बोकारो : सेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय में शनिवार को 39 वां ज्ञान-विज्ञान मेला लगाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी कार्तिक एस, सचिव एस त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक ने मंत्रोच्चारण के साथ किया. एसपी श्री एस ने कहा : आज की तेज रफ्तार वाली जिंदगी में हमारी दुनिया मोबाइल फोन व नेट में सिमट कर रह गयी है.
हर बच्चा प्रतिभावान होता है. विद्यालय व शिक्षक बच्चों को तरासकर एक बेहतर इंसान बनाते हैं. ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा व रचना को बढ़ावा देती है. हमारे जीवन में परिवार व शिक्षकों का विशेष महत्व होता है.
अतिथियों ने कहा : जीवन में हर समय किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. मेला में कुल 19 स्टॉलों में 275 प्राेजेक्ट थे. इसमें कुल 290 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. गो ग्रीन, यातायात, भारत के स्मारक, भारत के धरोहर, भूमि संरक्षण, परस्पर निर्भरता, स्वच्छ वायु, मैनेजमेंट, विज्ञान, अपशेष प्रबंधक मुद्रा आदि स्टॉल लगाये गये थे.
उप प्राचार्य अशोक कुमार झा, गोपाल चंद मुंशी, कविता सिन्हा, बी महाराज कुमारी, नरमेंद्र कुमार, वृजमोहन लाल दास, कृष्णपद गोराई, केशव तिवारी, शैवाल गुप्ता, देव ज्योति बोराल, नीरज चौबे, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें