29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पीएम की बीमा योजना का टूट रहा तिलिस्म

बोकारो : मात्र 12 रुपया के सालाना प्रीमियम व 330 रुपया के सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा यानी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाइ) व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (पीएमजेजेवाइ). 2015 में शुरू हुई योजना को प्रधानमंत्री के सामाजिक व आर्थिक नजरिये से देखा गया. जनधन खाता के जरिये लोगों को बैंकिंग से जोड़ने के बाद […]

बोकारो : मात्र 12 रुपया के सालाना प्रीमियम व 330 रुपया के सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा यानी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाइ) व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (पीएमजेजेवाइ). 2015 में शुरू हुई योजना को प्रधानमंत्री के सामाजिक व आर्थिक नजरिये से देखा गया. जनधन खाता के जरिये लोगों को बैंकिंग से जोड़ने के बाद दोनों योजना को बीमा के लिहाज से खास माना गया. प्रचार-प्रसार भी किया गया, लेकिन बोकारो में इन दोनों योजनाओं का तिलिस्म टूट रहा है.
मतलब, लोग अब इस योजना के प्रति कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कम से कम आंकड़ा तो इसी ओर इशारा करता है. वित्तीय वर्ष 2017-18 की तुलना में 2018-19 में प्रीमियम जमा करने वालों की संख्या में कमी आयी है. वित्तीय वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 171127 लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सालाना प्रीमियम जमा कर रहे थे. लेकिन 2018-19 वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही में 160824 लोग ने योजना में प्रीमियम जमा किया.
यानी एक साल में 10303 लोगों ने योजना से दूरी बना ली. वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना वित्तीय वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 70160 लोगों ने प्रीमियम राशि जमा की थी. लेकिन, 2018-19 के पहले तिमाही में 60143 लोगों ने प्रीमियम जमा किया. इस योजना से 9747 लोगों ने दूरी बनायी.
क्या लोगों के खाता में नहीं है पैसे : पीएमएसबीवाइ व पीएमजेजेवाइ का प्रीमियम ऑटो डेबिट होता है. मतलब तय तिथि पर लाभुक के खाता से प्रीमियम स्वत: जमा होता है. बोकारो में दोनों योजना में प्रीमियम जमा होने का दर कम हुआ है. इससे सवाल उठ रहा है कि क्या लोगों के खाता में पैसा नहीं है. या फिर लोगों ने योजना से दूरी बना ली. बताते चले कि लोगों को बैंकिंग से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जनधन योजना लायी गयी.
चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही तक जिला में 685827 लोगों का खाता योजना के तहत खोला गया है.आज नहीं कल की चिंता : एक ओर जहां बोकारो जिला में बीमा योजना के प्रति लोगों का रूझान कम हुआ है, वहीं दूसरी ओर पेंशन योजना के प्रति लोग आगे आये हैं. वित्तीय वर्ष 2017-18 के पहले तिमाही में 8154 लोग योजना के तहत प्रीमियम जमा कर रहे थे. वहीं चालू वित्तीय वर्ष में 18066 लोग प्रीमियम जमा कर रहे हैं.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें