27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

डीवीसी की दुर्दशा का दोषी प्रबंधन व सरकार

चंद्रपुरा: डीवीसी श्रमिक यूनियन का वार्षिक सम्मेलन रविवार की शाम स्थानीय गेस्ट हाउस में हुआ, जिसमें निगम के कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में यूनियन के केंद्रीय नेता बीके सिंह कहा कि डीवीसी की वर्तमान हालत के लिए प्रबंधन और सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि डीवीसी में लागू किये गये एफसीए व […]

चंद्रपुरा: डीवीसी श्रमिक यूनियन का वार्षिक सम्मेलन रविवार की शाम स्थानीय गेस्ट हाउस में हुआ, जिसमें निगम के कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में यूनियन के केंद्रीय नेता बीके सिंह कहा कि डीवीसी की वर्तमान हालत के लिए प्रबंधन और सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि डीवीसी में लागू किये गये एफसीए व बिजली बिल के नाम पर कर्मियों का आर्थिक नुकसान किया जा रहा है़.

न्यू प्रमोशन पॉलिसी व ग्रुप सी व डी को बी में पदोन्नत का मामला प्रबंधन ने लटका कर रखा है़ उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांगों को लेकर डीवीसी में जोरदार आंदोलन किया जायेगा़ सम्मेलन में डीवीसी का लागत कम करने, विभागीय स्तर पर काम शुरू करने सहित सप्लाई व कैजुअल मजदूरों को स्थायी करने पर चर्चा की गयी़ लंबित मांगों को लेकर समान विचार रखने वाले डीवीसी कामगार संघ, कर्मचारी संघ व झारखंड मजदूर संघ के साथ मिलकर फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन बनाने का निर्णय लिया गया़ सम्मेलन में चंद्रपुरा शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया.


कमेटी में सबिता साहा अध्यक्ष, राजीव तिवारी सचिव, सर्वजीत सिंह व फूलचंद मांझी उपाध्यक्ष, अशोक यादव व एसपी गुप्ता संयुक्त सचिव, अशोक यादव व अरुण सिंह सहायक सचिव तथा अजीत देव को कोषाध्यक्ष चुना गया़ कार्यकारिणी सदस्यों में सुबोध पासवान, तपन दास, बी महतो, प्रदीप कुमार, चंचल चटर्जी, प्रफुल्ल भंडारी, दीपक कुमार, मैनेजर यादव, किष्टो कुमार, राजेश ठाकुर, बाबूचंद मांझी, पीसी मंडल, धमेंर्द्र कुमार, अशोक कुमार, पीयूष, जितेंद्र कुमार, संदीप सिन्हा आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें