36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत क्यूआर कोड डिजिटल भुगतान के लिए सरल, सुरक्षित व एकीकृत माध्यम

बोकारो: भारत क्यूआर कोड डिजिटल भुगतान के लिए एक सरल, अल्प लागत, सुरक्षित व एकीकृत माध्यम है. साथ ही यह डिजिटल भुगतान का सशक्त माध्यम है, उक्त बातें डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा : मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में […]

बोकारो: भारत क्यूआर कोड डिजिटल भुगतान के लिए एक सरल, अल्प लागत, सुरक्षित व एकीकृत माध्यम है. साथ ही यह डिजिटल भुगतान का सशक्त माध्यम है, उक्त बातें डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा : मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में भारत क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल लेनदेन करना जिले में क्रेताओं व विक्रेताओं के बीच पदाधिकारी एवं बैंकर्स सुनिश्चित करायें.

भारत क्यूआर कोड एमपीसीआइ, विजा व मास्टर कार्ड द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया हुआ बार कोड है. इसमें एंड्रॉयड मोबाईल द्वारा स्केन कर सुविधानुसार डिजिटल लेनदेन की जा सकती है. डीसी ने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को भारत क्यूआर कोड के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एक्शन प्लान बनाने व कैंप मोड में काम करने को कहा.

उन्होंने सभी इ-मर्चेंट मैनेजर को 25 व इ-ब्लॉक मैनेजर को 15 दुकानदारों को प्रति सप्ताह भारत क्यूआर कोड के लिए प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला अंतर्गत सभी सरकारी संस्थानों, नगर निकाय व प्राप्ति केंद्रों को बैंकों से संपर्क कर भारत क्यूआर कोड प्रयोग करना सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने जिले के पीडीएस दुकानों व सभी प्रज्ञा केंद्रों में भारत क्यूआर कोड स्थापित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी देवनिश किड़ो, डीआइओ एपी त्रिपाठी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन डीके मजूमदार, इ-डिस्ट्रिक मैनेजर संजीव कुमार सहित सभी इ-ब्लॉक मैनेजर व अन्य उपस्थित थे.
50 लाख प्रति माह भुगतान कराने का निर्देश : डीसी ने भारत क्यूआर कोड के माध्यम से प्रतिमाह कम से कम 50 लाख रुपये डिजिटल भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को भारत क्यूआर कोड के प्रचार-प्रसार व बैंकों द्वारा अलग से प्रशिक्षण दिये जाने संबंधी बैठक सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों से करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें