32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बोकारो थर्मल में छापा, 10 टन अवैध कोयला जब्त, एक गिरफ्तार

बोकारो थर्मल : बेरमो एसडीपीओ आर रामकुमार ने शुक्रवार तड़के बोकारो थर्मल में छापामारी कर 10 टन अवैध कोयला जब्त किया. एक कोयला लदा ट्रक और ट्रैक्टर भी एसडीपीओ ने जब्त किया है. आर राजकुमार अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी […]

बोकारो थर्मल : बेरमो एसडीपीओ आर रामकुमार ने शुक्रवार तड़के बोकारो थर्मल में छापामारी कर 10 टन अवैध कोयला जब्त किया. एक कोयला लदा ट्रक और ट्रैक्टर भी एसडीपीओ ने जब्त किया है. आर राजकुमार अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं.

इसी कड़ी के तहत एसडीपीओ ने बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह स्थित भीटी सेंटर के सामने जंगल में शुक्रवार की तड़के लगभग चार बजे गोमिया थानेदार अनिल उरांव के साथ मिलकर छापेमारी की. छापेमारी में एसडीपीओ ने एक ट्रक नंबर-जेएच 09 क्यू-0694 सहित उस पर लदा 10 टन अवैध कोयला, कोयला डिपो में कोयला गिराकर लौट रहा एक पावर ट्रैक कंपनी का ट्रैक्टर सहित पेटरवार थाना क्षेत्र निवासी ट्रैक्टर चालक आनंद करमाली को गिरफ्तार कर लिया.

इस दौरान कोयला के अन्य कारोबारी वहां से भागने में कामयाब रहे. एसडीपीओ ने छापेमारी के बाद जब्त किया गया अवैध कोयला लदा ट्रक, ट्रैक्टर एवं चालक को बोकारो थर्मल थानेदार सह इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर के हवाले कर दिया.

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह, बोरिया,मैगजीन हाऊस सहित अन्य स्थानों से कोयला का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. बेरमो एसडीपीओ आर रामकुमार इन्हें रोकने और इनका अवैध कारोबार खत्म करने के लिए लगातार छापामारी कर रहे हैं. कोयला लदे वाहनों को जब्त कर रहे हैं. इसके पहले भी एसडीपीओ ने जारंगडीह में छापामारी कर दो ट्रक अवैध कोयला जब्त किया था.

सीसीएल गोविंदपुर परियोजना से भी सुरक्षा गार्डों ने कोयला लदे दो हाइवा जब्त किये थे. बेरमो एसडीपीओ जब भी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला के खिलाफ छापामारी करते हैं, स्थानीय पुलिस को उससे अलग रखा जाता है. छापामारी की सूचना स्थानीय पुलिस को कार्रवाई पूरी होने के बाद दी जाती है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें