बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.
भिट्ठा ओपी क्षेत्र के हनुमाननगर गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया.
जल-जीवन-हरियाली व नशामुक्ति समेत अन्य सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर राज्य सरकार ने तीन स्तर पर समिति बनाने का सुझाव दिया है.
सीतामढ़ी-डुमरा रोड के साहू चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने चलते टेंपो पर सवार एक महिला के हाथ से बैंग छीनकर फरार हो गया. उक्त बैग में 53 हजार रुपये रखा था. घटना शुक्रवार की है.
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20 वीं बटालियन बी कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर शाम बड़ी मात्रा में चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर मेजरगंज वार्ड नंबर-11 हता टोला निवासी चंदेश्वर तिवारी का पुत्र सुधीर तिवारी है.
गुरुवार की सुबह से ही आकाश में छाया कोहरा शुक्रवार की सुबह रूक-रूक हो रही बूंदाबांदी के बीच अचानक कनकनी बढ़ा दी. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बंगाल की खाड़ी व यूपी में चल रही ठंडी हवाओं से उत्तर बिहार में हवा का दबाव बना है. बंगाल की खाड़ी में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसकी वजह से जिले में सुबह से ही रूक-रूक कर बूंदाबांदी के बीच ठंड ने दस्तक दे दी.
अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार की दोपहर से बेमौसम शुरू हुई बारिश ने काफी ठंड बढ़ा दिया है. लगातार जारी बारिश व बढ़ी ठंड़ ने लोगों को घर में दुबकनें पर विवश कर दिया है. दूसरी ओर अभी बारिश से किसानों को विभिन्न फसलों में लाभ मिल रहा है.
नगर के राजोपट्टी स्थित हीरो बाइक की एजेंसी न्यू बिहार ऑटोमोबाइल्स के शो-रूम से उचक्कों ने एक व्यक्ति का बैग लेकर चंपत हो गया. बैग में 4.40 लाख रुपये रखा था. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित ललन प्रसाद जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के भारसर गांव के रहनेवाले हैं.