पटना : बिहार की भाजपा इकाई ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र की तारीफ करने के लिए अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा का शुक्रिया अदा किया. सिन्हा ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन को लेकर मोदी की तारीफ की थी. हालांकि, भाजपा ने यह स्पष्ट किया कि उनका यह यू-टर्न अगले लोकसभा चुनाव में उनकी टिकट की गारंटी नहीं है.
पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में मुजफ्फरपुर के पॉक्सो कोर्ट मामले को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा में राजद सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के पहले महज तीन मिनट ही चल पायी. वहीं, विधान परिषद में भी विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. दोपहर बाद दोनों ही सदनों में विधायी कार्य निबटाये गये.
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि वे 46 एसी वाले बंगले में रहकर गरीबों, दलितों-पिछड़ों, किसानों, मजदूरों के लिए सोचते होंगे या बंगले में ऐश-ओ-आराम के नये-नये साधन जुटाने के बारे में.
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बुधवार को कहा है कि तेजस्वी यादव को अपने क्षेत्र की जनता पर ध्यान देना चाहिए. ट्विटर, फेसबुक, सोशल मीडिया, चैनल और अखबार से फुर्सत मिल जाये तो राघोपुर जाकर वहां के लोगों से बात करनी चाहिए कि बाढ़ और सूखे में वो खेती कैसे करेंगे? उनके साथ दबंग कैसे व्यवहार करते हैं?
पटना : विधानसभा में राजद सदस्यों के हंगामे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष रांची के निर्देश से सदन चलाना चाहता था. विपक्ष रांची के निर्देश का पालन कराना चाहता है.
पटना : युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा है कि एनडीए की संकल्प रैली में एक लाख युवा शामिल होंगे. पिछले एक वर्ष में युवा जदयू ने संगठनात्मक स्तर पर जो कार्य किया है, उसका परिणाम अब मिलने लगा है.
पटना : बिहार भाजपा के प्रभारी व सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा है कि विपक्ष दिशाहीन हो गया है. उसके पास नीति का अभाव है. वे मुद्दा विहीन राजनीति कर रहा है.
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए की तीन मार्च को होने वापली संकल्प महारैली ऐतिहासिक साबित होगी.