नवादा : दानापुर मंडल के किऊल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज और बाघीबरडीहा के बीच अनधिकृत रेल फाटक के पास ट्रेन और ऑटो की टक्कर मे ऑटो के परखच्चे उड़ गये. ऑटो चालक किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थाने के एसआई शिवशंकर ठाकुर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच काफी मशकत के बाद रेल ट्रैक पर फंसे ऑटो को रेल ट्रैक से हटा कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया.
सिरदला (नवादा) : जिले के सिरदला प्रखंड में दुर्लभ प्रजाति के सांपों की तस्करी के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पकड़े गये सांप तस्करों के पास से सैंड बोआ प्रजाति के सांप मिले थे.