मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का निधन
गोलाहू गांव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में शुक्रवार को महिला पहलवानों का भी दबदबा रहा. कुश्ती का शुभारंभ जिला पार्षद डाॅ अशोक कुमार आलोक ने किया.
संदेश भेजने के लिए सैकड़ों टेक्नोलॉजी है, लेकिन पत्र लिखने पर लोग अपने आप से जुड़ते हैं. भावना जगती है. मन-मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है. अगर लगने लगे कि किसी से संबंध खराब हो गया है, तो उन्हें पत्र लिख दीजिए. देखिएगा क्या इंपैक्ट होता है. यह बातें पूर्वी प्रक्षेत्र, बिहार के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने डाक टिकट प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान कहीं.
भागलपुर : लालूचक भट्ठा रोड में जिस किराये के मकान में शहीद रतन का परिवार रह रहा है. रात दस बजे के बाद मीडियाकर्मियों की लगी भीड़ को देखकर पूरे समाज के लोग इकट्ठे हो गये. लोग देर रात तक घर के सामने खड़े होकर शहीद के परिजनों को ढांढ़स बढ़ाते रहे. शहीद के पिता राम निरंजन ठाकुर जब अपने संघर्ष से बेटे को फौजी बनाने की कहानी सुना रहे थे, तब मोहल्ले के लोगों की आंखों में आंसू भर आये.
भागलपुर : जम्मू से श्रीनगर की ओर निकलने से पहले शहीद रतन ने अपनी गर्भवती पत्नी राजनंदिनी से मोबाइल पर बात की थी. नेटवर्क खराब होने के कारण रतन ने पत्नी से कहा था कि ''''श्रीनगर पहुंचते ही तुम्हें कॉलबैक करेंगे.'''' उसके बाद रतन की पत्नी राजनंदिनी की बात पति से नहीं हो पायी और वह शहीद हो गया. अब भी पत्नी राजनंदिनी के कानों में शहीद रतन के कहे अंतिम शब्द गूंज रहे हैं.
जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे लालूचक भट्ठा रोड निवासी और सीआरपीएफ 45वीं बटालियन के कांस्टेबल रतन कुमार ठाकुर पुलवामा के पास आतंकी हमले की चपेट में आ गये. लालूचक में किराये के मकान पर रह रहे कांस्टेबल रतन के पिता रामनिरंजन ठाकुर ने बताया कि लोग घर पर आकर बेटे के शहीद होने की सूचना दे रहे हैं. यह कहते ही पिता की आंखों से आंसू बहने लगे. उन्होंने दहाड़ मारकर रोना शुरू कर दिया. फिर अपने को संभालते हुए गुस्से में कहा कि हम अपने दूसरे बेटे को भी पाकिस्तान से लड़ने भेजेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो मैं भी जाउंगा. पाकिस्तान से बेटे की मौत का बदला जरूर लेंगे. भारतीय फौज पाकिस्तान में ऐसी तबाही मचाये कि वहां एक म
पटना/भागलपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मुहम्मद के फिदायीन हमले में शहीद हुए 42 जवानों में बिहार के दो सपूत भी शामिल हैं. इनमें एक हवलदार संजय सिंह पटना जिले के मसौढ़ी थाने के तारेगना मठ के निवासी थे, तो दूसरे रतन कुमार ठाकुर भागलपुर जिले के अमडंडा थाने के रतनपुर गांव के रहनेवाले थे.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार हंगामा के भेंट चढ़ गया. विवि छात्र संघ पैनल चुनाव रद्द कर दोबारा कराने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विवि में उग्र प्रदर्शन किया. विवि में दिन भर हंगामा होता रहा. एबीवीपी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने डीएसडब्ल्यू पर अंडा फेंका. कार्यालय के बाहर धक्का-मुक्की की.