छत्तीसगढ़ : CRPF और नक्सलियों के बीच सुकमा में मुठभेड़, एक जवान घायल
बेगूसराय : गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ पर बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहे स्कूली छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार धर्मपुर निवासी देवेंद्र यादव का 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार एवं आठ वर्षीय पुत्र मुस्कान कुमार गढ़पुरा थाना चौक स्थित कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़कर साइकिल पर सवार होकर दोनों भाई घर के लिए निकला.
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ पर बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने के दौरान ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहे स्कूली छात्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जानकारी के अनुसार धर्मपुर निवासी देवेंद्र यादव का 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार एवं 08 वर्षीय पुत्र मुस्कान कुमार गढपुरा थाना चौक स्थित अचीवमेंट कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़कर साइकिल पर सवार होकर एक साथ घर के लिए निकले थे.
बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी को लेकर उन्हें कांग्रेस से निष्कासित करने की रविवार को मांग की. सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक स्पष्टीकरण देना चाहिए, राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए और सिद्धू को अपनी पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.''''
बेगूसराय : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि देश में आज स्थायी सरकार है, जो हर तरह से किसी मुसीबत का मुकाबला करने को तैयार है. अगर देश में कमजोर सरकार होती, तो क्या हाल होता. बरौनी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बिहार की तरफ से शहीद हुए दो जवानों के प्रति दुख जताते हुए कहा कि आज पूरा देश इस घटना को लेकर आक्रोशित है. इसका बदला लेने के मूड में है. आज खुशी और गम दोनों का समय है.
बरौनी : बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार में पटना मेट्रो रेल परियोजना समेत 33,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया. इस दौरान आयोजित सरकारी कार्यक्रम में मंच से अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. पीएम मोदी की मौजूदगी में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को कायराना हमला करार दिया. और कहा, हमलावरों और उन्हें सहयोग करने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबक सिखाया जायेगा. इसका मुझे पूरा भरोसा है.
बरौनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के लोगों का दुख और गुस्सा समझते हैं. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली अंगिका में कुछ पंक्तियां बोलकर अपना भाषण शुरू किया और पुलवामा हमले में मारे गये राज्य के दो जवानों को श्रद्धांजलि दी.
मटिहानी (बेगूसराय) : नयागांव थाने की बलहपुर पंचायत-एक स्थित श्रीरामपुर ठाकुरबाड़ी में बुधवार की रात चोरों ने अष्टधातु की श्रीराम-जानकी, गोपाल व हनुमान की मूर्तियों की चोरी कर ली. चोरी गयी मूर्तियों की कीमत 50 लाख बतायी गयी है. ठाकुरबाड़ी के पुजारी राजकुमार झा ने बताया कि ठाकुरबाड़ी में वर्षों से अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित थीं.