27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बैंक कॉलोनी मोड़ पर दिखेगा नेपाल का राम जानकी मंदिर

आरा : दशहरा में अब चंद दिन शेष बचे हुए हैं. इसलिए अब दशहरे की तैयारी जोरों पर है. शहर में भी कई स्थानों पर दुर्गापूजा की तैयारी जोरों से चल रही है. बैंक कॉलोनी मोड़ पर इस बार नव युवक कला मंदिर की तरफ से विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जहां […]

आरा : दशहरा में अब चंद दिन शेष बचे हुए हैं. इसलिए अब दशहरे की तैयारी जोरों पर है. शहर में भी कई स्थानों पर दुर्गापूजा की तैयारी जोरों से चल रही है. बैंक कॉलोनी मोड़ पर इस बार नव युवक कला मंदिर की तरफ से विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जहां कारीगर अभी से जी जान से पंडाल निर्माण समेत मूर्ति निर्माण में लगे हैं.

पूजा समिति के अध्यक्ष गुड्डू सिंह बबुआन एवं संयोजक केके सिंह ने बताया कि इस बार हर वर्ष की अपेक्षा बड़ा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जहां दर्शक इस बार 18 फुट ऊंचे मां दुर्गा के विशाल स्वरूप का दर्शन करेंगे. वहीं, पंडाल निर्माण का कार्य विजय मेहता तूलिका आर्ट के द्वारा किया जा रहा है. जबकि अमर टेंट हाउस के द्वारा भी बांस-बल्ला बांधने का काम शुरू किया जा चुका है. साउंड का काम किंग कोबरा के जिम्मे दिया गया है. लाइट का काम राहुल लाइट के द्वारा किया जायेगा. मूर्ति का निर्माण करमनटोला के मशहूर मूर्तिकार मुन्ना के द्वारा किया
जा रहा है.
बाबा मेडिकल हाल धोबीघाट मोड़ की तरफ से सप्तमी से दशमी तक फर्स्ट एड की व्यवस्था नि:शुल्क की जाती है. जीरो माइल से लेकर धोबीघाट मोड़ तक लाइट की व्यवस्था पूजा समिति के द्वारा की जाती है. श्रद्धालु भक्तों के लिए पूजा समिति के तरफ से सप्तमी से लेकर दशमी तक भक्तों को प्रसाद समेत पूजा पंडाल में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाते हैं. पूजा समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष गुड्डू सिंह बबुआन, उपाध्यक्ष गुड्डू उपाध्याय, सचिव बिभु यादव, कार्यकारी अध्यक्ष भोलू सिंह, संयोजक केके सिंह, कोषाध्यक्ष गोलू, रामदिनेश जी, रजनीकांत तिवारी, भूषण चौधरी, निर्मल यादव, नीरज यादव, रजनीश कुमार, उदय शंकर मिश्र, अखिलेश्वर मिश्रा, गजेंद्र बॉस, गुड्डू पांडेय, अविनाश सरकार, मोहित, रानू सिंह, अंकुर उपाध्याय, शुभम, आयुष, नवीन, दुर्गेश, अंकित, मुरारी, बबलू राय, राहुल मल्होत्रा, सन्नी, रौशन, शशि, प्रिंस, निशु आदि हैं.
दुर्गापूजा की तैयारी में जुटीं पूजा समितियां
पूजा पंडाल को बनाने में जुटे कारीगर
बाजार भी होने लगे गुलजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें