27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आरा सीट पर पांच बार 50 % से भी कम पड़े वोट, 11 बार 50 प्रतिशत की जादुई आंकड़ा हुआ है पार

आरा : आरा लोकसभा सीट पर पहली और 16वें लोकसभा चुनाव के दौरान पांच बार के चुनाव में वोटरों में उत्साह नहीं दिखा था, जिसके कारण पांच बार के लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था. वहीं 11 बार के लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. नये […]

आरा : आरा लोकसभा सीट पर पहली और 16वें लोकसभा चुनाव के दौरान पांच बार के चुनाव में वोटरों में उत्साह नहीं दिखा था, जिसके कारण पांच बार के लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था.

वहीं 11 बार के लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. नये परिसीमन के बाद आरा लोकसभा क्षेत्र बनने पर लगातार मतदान के प्रतिशत में इजाफा होते रहा है. 15 वें लोकसभा चुनाव में 35.77 प्रतिशत मतदान हुआ था.
वहीं 16 वें लोकसभा चुनाव में 48.96 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. 1952 में शुरू हुए लोकसभा के पहली बार के चुनाव आरा में लोकसभा सीट पर 47.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 1957 के लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. उस समय 46.51 प्रतिशत मतदान हुआ था.
1984 और 2014 के चुनाव में लगभग बराबर रहा मतदान का प्रतिशत : आरा लोकसभा क्षेत्र में आठवें लोकसभा चुनाव और 16वें लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कमोवेश एक समान रहा है, जहां 1984 लोकसभा चुनाव में 48.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी स्वीप कोषांग के प्रयास के बाद भी 48.96 प्रतिशत मतदाता वोट डाले थे. इस प्रकार से 1984 व 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत लगभग बराबर के करीब रहा है.
1998 और 1977 के चुनाव में सबसे अधिक हुआ मतदान : आरा लोकसभा सीट पर 1998 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने मतदान के प्रति इस कदर उत्साह दिखाया था अब तक के सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत रहने का एक नया कृतिमान स्थापित किया था. 1952 से 2014 तक संपन्न लोकसभा चुनाव का सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत रहा था. 1998 में आरा सीट पर 65.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो अब तक का सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत रहा है. इसके पहले 1977 में भी इसके आस-पास यानी 65 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें