24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मिर्जापुर से झाझा तक ट्रेनों की लगी रही लंबी कतार

आरा : दानापुर मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर हुए बवाल के बाद से ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरीके से ठप हो गयी. डाउन में आरा होकर आनेवाली ट्रेनें मिर्जापुर से लेकर आरा होम सिग्नल व अप में झाझा से लेकर आरा तक खड़ी हो गयी. करीब 350 किलोमीटर तक ट्रेनों की लंबी कतार लग […]

आरा : दानापुर मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर हुए बवाल के बाद से ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरीके से ठप हो गयी. डाउन में आरा होकर आनेवाली ट्रेनें मिर्जापुर से लेकर आरा होम सिग्नल व अप में झाझा से लेकर आरा तक खड़ी हो गयी. करीब 350 किलोमीटर तक ट्रेनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि ट्रेनों की आवाजाही कब शुरू होगी. बवाल शुरू होने के बाद पहली ट्रेन डाउन में 63232 बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन डाउन लाइन में आने वाली थी,

लेकिन इसे आरा रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल पर ही रोक दिया गया. इसी बीच अप में आ रही 63227 अप पटना-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन को कुल्हड़िया में रोक दिया गया. रेल प्रशासन स्थिति सामान्य होने का इंतजार करता रहा, लेकिन स्थिति लगातार बेकाबू होती चलीं जा रही थी. ऐसे में एक के पीछे एक ट्रेनें आकर रुक गयी.

फंसी रहीं ये ट्रेनें
63232 बक्सर-पटना पैसेंजर, 12368 डाउन विक्रमशिला सुपर फास्ट, 14004 डाउन नयी दिल्ली-माल्दा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस, 12402 नयी दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, 12392 नयी दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, 63264 मुगलसराय-पटना पैसेंजर, 13250 डाउन भभुआ-पटना इंटरसिटी, 63234 मुगलसराय-पटना पैसेंजर, 15548 डाउन लोकमान्य तिलक-रक्सौल जनसाधारण, 75273 आरा-सासाराम पैसेंजर, 63227 अप पटना-मुगलसराय पैसेंजर, 63219 अप पटना-रघुनाथपुर पैसेंजर 15563 अप रक्सौल-उधना अंतोदय एक्सप्रेस, 12391 अप राजगीर-नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12142 अप पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट, 12792 अप दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल सहित अन्य ट्रेनें सिग्नल के इंतजार में खड़ी रहीं.
8:30 स्टेशन पर हुए बवाल की हाईलाइट
8:35 में पहुंचे बेरोजगार युवक
8:40 स्टेशन पर हुई सभा
8:50 में इनक्वायरी पर किया कब्जा
8:52 में रेलवे ट्रैक पर उतरे
9:40 होम पर रोकी गयी बक्सर पैसेंजर
11:30 आरा-सासाराम पैसेंजर के इंजन पर पथराव
12:50 में स्थिति बिगड़ती देख चला गया एक गुट
12:55 ब्रजवान के साथ पहुंची फोर्स
12:55 में हुआ लाठीचार्ज व पत्थरबाजी
1:44 में हुआ लाठीचार्ज व पत्थरबाजी
में पहुंची मुगलसराय-पटना पैसेंजर
आरा प्रभात
अब रेलवे की सुरक्षा में लगेंगे सीआईएसएफ के जवान
आरा : भारतीय रेलवे की सुरक्षा में अब सीआइएसएफ जवानों को लगाया जायेगा. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल कार्यालयों, प्रोडक्शन यूनिट हेड व मुख्य सुरक्षा आयुक्त को पत्र भेजकर पदों की सूची मांगी है. 23 फरवरी तक सूची हर हाल में भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा सके. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके. इस सबंध में रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर दी है. बीते दिनों रेलवे बोर्ड में एक बैठक हुई थी. उसी बैठक में शुरुआती सहमति बनी थी,
जिसमें कि प्रोडक्शन यूनिट व वर्कशॉप से आरपीएफ को हटाकर सीआईएसएफ के हवाले करने की बात हुई थी. अब धीरे-धीरे आरपीएफ से रेलवे की सुरक्षा जिम्मेदारी हटाने की पर रेलवे कार्य कर रहा है. यह कदम भी उसी के तहत माना जा रहा है. अब तक सीआईएसएफ को सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों की सुरक्षा में लगाया जाता है.
पहली बार रेलवे की सुरक्षा में सीआईएसएफ को लगाये जाने को लेकर पहल शुरू की गयी है. रेलवे के जानकारों का कहना है कि आरपीएफ को भी गृह मंत्रालय के तहत करने को लेकर बात चल रही है. इधर, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्रोडक्शन यूनिट व वर्कशॉप की सुरक्षा में सीआईएसएफ को लगाने पर विचार चल रहा है.
प्रोडक्शन यूनिट व वर्कशॉप की सुरक्षा से हटाया जायेगा आरपीएफ
23 फरवरी तक रेलवे बोर्ड में भेजनी है सूची
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें