By Prabhat Khabar | Updated Date: Oct 15 2019 3:28AM
भागलपुर : नगर निगम की व्यवस्था दिन ब दिन चौपट होती जा रही है. नगर निगम में कागजी काम अधिक और धरातल पर कम दिख रहा है. इन दिनों शहर के अधिकतर मोहल्ले में डेंगू, मलेरिया व अन्य मच्छरजनित रोग बढ़ते जा रहे हैं. जिन वार्डों में नगर निगम फॉगिंग व ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का दावा कर रहा है, वहां की स्थिति और भयावह है. इतना होने पर भी पार्षद गंभीर होने की जगह फेस्टिव मूड में दिख रहे हैं और विभाग के अधिकारी, कर्मचारी बचाव के, ऐसे में जनता जाये तो जाये कहां.
शहर में बढ़ रहे मच्छर, झूठे दावे कर रहे अफसर : नगर निगम का दावा है कि वह रोजाना विभिन्न मुहल्ले में फॉगिंग करवा रहा है. साथ ही नाले-नालियों में भी कीटनाशक दवा का छिड़काव भी हो रहा है. दूसरी ओर विभिन्न मुहल्ले के लोगों की मानें, तो फागिंग होती नहीं, अगर हुई भी तो जैसे-तैसे.