26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सड़क पर दिखा इंद्रधनुषीय नजारा, श्याम की भक्ति में डूबा

भागलपुर : बाबा खाटू श्याम की भक्ति में युवक-युवतियां, जिसमें महिलाएं भी विभोर होकर भजन व भक्ति की धुन पर थिरक रहे थे. युवक-युवतियां, बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं उत्साहित थे. शहर के मुख्य क्षेत्रों खास कर बाजार होकर जब शोभायात्रा में 5000 से अधिक निशान लेकर श्याम भक्तों का सैलाब उमड़ा, तो सतरंगे निशान से […]

भागलपुर : बाबा खाटू श्याम की भक्ति में युवक-युवतियां, जिसमें महिलाएं भी विभोर होकर भजन व भक्ति की धुन पर थिरक रहे थे. युवक-युवतियां, बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं उत्साहित थे.

शहर के मुख्य क्षेत्रों खास कर बाजार होकर जब शोभायात्रा में 5000 से अधिक निशान लेकर श्याम भक्तों का सैलाब उमड़ा, तो सतरंगे निशान से पूरा नजारा इंद्रधनुषीय हो गया. गोड्डा, सुलतानगंज, नवगछिया, नाथनगर आदि से निकाली गयी निशान शोभायात्रा मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में पूरी हुई.
नवगछिया, गोड्डा, सुलतानगंज, महगामा व अन्य स्थानों से पहुंची शोभायात्रा: घुड़सवार, बैंड बाजा, डीजे व भांगड़ा बाजा, श्याम रथ से शोभायात्रा सजायी गयी थी. शोभायात्रा में नवगछिया, गोड्डा, सुलतानगंज, महागामा के सैकड़ों श्याम भक्त शामिल हुए.
महाआरती के बाद निकली शोभायात्रा : विधायक अजीत शर्मा, पूर्व मेयर दीपक भुवानियां, निलेश कोटरीवाल, संतोष अग्रवाल ने समाज के गण्यमान्यों ने गोशाला में महाआरती कर श्याम शोभायात्रा का शुभारंभ किया.
निलेश कोटरीवाल, महासचिव पवन पचेरीवाला, संतोष अग्रवाल, सुरेश मोहता, संजीव शर्मा लालू, आनंद सिंहानिया, बबली जैन, साकेत पचेरीवाला, पोलू जैन, रोहित झुनझुनवाला, नीरज कोटरीवाल, पवन गोयल, अशोक लुहारूका, कृष्णा, किशन भालोटिया, संतोष डोकानिया, प्रभात केजरीवाल आदि का योगदान रहा.
श्याम भक्तों के स्वागत में सजायी रंगोली : पूरे मार्ग में जगह-जगह फूल व अबीर से रंगोली बना कर श्याम भक्तों का स्वागत किया गया.
कोतवाली चौक से मंदरोजा जाने वाले मार्ग पर भव्य तोरणद्वार सजाया गया था, जिसमें खाटू श्याम के प्रतिरूप को प्रदर्शित किया गया था. जगह-जगह रंग-बिरंगे फूलों से तोरण द्वार बनाया गया था.
कहीं फूल की होली, कहीं अबीर की होली : वेराइटी चौक पर श्याम भक्तों के साथ मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, मुन्ना गांधी, अश्विनी जोशी मोंटी ने फूलों की होली खेली.
वहीं देवी बाबू धर्मशाला के सामने केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से अबीर की होली का आयोजन किया गया. शिविर में विष्णु खेतान, विनय शर्मा, अनुराधा खेतान आदि का योगदान रहा.
ट्रांसफर्मर में हुई शॉर्ट सर्किट: मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर के ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि मंदिर प्रबंधन की सूझबूझ से बड़े हादसे को रोक लिया गया. बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और तकनीकी जांच कर सुधार किया.
दादी भक्तों का वसंत उत्सव
भागलपुर. श्री दादीजी सेवा समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर में आम सभा सह होली मिलन समारोह हुआ. आम सभा में अगले माह 20 व 21 अप्रैल को वसंत उत्सव का निर्णय लिया गया.
दादी जी सेवा समिति के अशोक भिवानीवाला, ओमप्रकाश कानाेडिया व बालकृष्ण मावंडिया को चेंबर चुनाव में विजयी होने पर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि पूर्व महापौर दीपक भुवानिया थे.मौके पर अध्यक्ष शिव अग्रवाल, उपाध्यक्ष पप्पू बुधिया, संरक्षक पवन खेतड़ीवाल, कोषाध्यक्ष अरूण लाठ, अनिल खेतान, ओमप्रकाश कानोडिया, मनीष जालान, रवि खेतान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें