31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

फौजी बनना चाहता है शहीद का बेटा

भागलपुर/सन्हौला : शहीद का बेटा कृष्णा हाथ में तिरंगा लेकर अपनी मां के पास बैठा रहा. धीरे-धीरे हर बात उसकी समझ में आने लगी थी. मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने बेटे से जब यह पूछा कि आप बड़ा होकर क्या बनना चाहते हैं? जवाब मिला, बड़ा होकर वह फौजी बनेगा और आतंकवादियों को गोली […]

भागलपुर/सन्हौला : शहीद का बेटा कृष्णा हाथ में तिरंगा लेकर अपनी मां के पास बैठा रहा. धीरे-धीरे हर बात उसकी समझ में आने लगी थी. मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने बेटे से जब यह पूछा कि आप बड़ा होकर क्या बनना चाहते हैं? जवाब मिला, बड़ा होकर वह फौजी बनेगा और आतंकवादियों को गोली मारेगा.

मासूम कृष्णा पूछता रहा कहां हैं पापा, किसी के पास नहीं था जवाब : शहीद के पत्नी राजनंदिनी, बहन सोनी, पिता राम निरंजन ठाकुर, भाई मिलन ठाकुर, दादाजी व रिटायर्ड शिक्षक विश्वनाथ ठाकुर दिनभर रोते बिलखते रहे. शोकाकुल परिवार को गांव के लोग किसी तरह चुप करा रहे थे. लेकिन शहीद के तीन साल के बेटे कृष्णा की कुछ समझ में नहीं आ रहा था. वह घर आ रहे हर लोगों से बस यही सवाल पूछता रहा कि मेरे पापा को क्या हुआ, कहां हैं मेरे पापा. लेकिन इस सवाल का जवाब न तो बच्चे की रोती बिलखती मां के पास था और न ही किसी और के ही पास. मासूम सवालों ने सबको नि:शब्द कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें