37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गुरुद्वारा परिसर में पंजाबी, सिंधी व सिख समाज ने धूमधाम से मनायी लोहड़ी : सुंदर मुंदरिये होय ! तेरा कौन विचारा…

भागलपुर : गुरुद्वारा परिसर में पंजाबी, सिंधी व सिख समुदाय के लोगों ने रविवार को लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया. शाम होते ही गुरुद्वारा परिसर में शहर व बाहर रहने वाले सिख, सिंधी व पंजाबी समुदाय के लोगों का जुटना शुरू हो गया था. सभी लोगों में लोहड़ी त्योहार मनाने को लेकर उत्साह दिख […]

भागलपुर : गुरुद्वारा परिसर में पंजाबी, सिंधी व सिख समुदाय के लोगों ने रविवार को लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया. शाम होते ही गुरुद्वारा परिसर में शहर व बाहर रहने वाले सिख, सिंधी व पंजाबी समुदाय के लोगों का जुटना शुरू हो गया था.
सभी लोगों में लोहड़ी त्योहार मनाने को लेकर उत्साह दिख रहा था. लोगों के एकजुट होने पर गुरुद्वारा छत पर पारंपरिक तरीके से लकड़ी जलायी गयी और चारों ओर परिक्रमा करते हुए नयी फसल का भोग अग्नि को समर्पित किया.
लोगों ने जमकर डाला भंगड़ा थिरके बूढ़े-बच्चे
सुंदर मुंदरिये होय ! तेरा कौन विचारा…, दूल्हा भट्टी वाला ओए, दूल्हे दी धी बिहायी होए, मेम शक्कर खाई ओए…जैसे पंजाबी भाषा में लोकगीत गाकर भंगड़ा की धुन पर बच्चे व युवाओं के साथ-साथ महिलाएं व बुजुर्ग भी खूब थिरके. इस प्रकार लोहड़ी त्योहार का जमकर लुत्फ उठाया.
अंत में सभी के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. सभी एक-दूसरे के गले मिल कर लोहड़ी की बधाई दी.
लोहड़ी त्योहार में कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सरदार त्रिलोचन सिंह, हरविंदर सिंह भंडारी, सरदार हर्षप्रीत सिंह, रमेश सूरी, ओमप्रकाश बचियानी, हरचरण सिंह, महिला समिति में अनु सौड़ी, कुमकुम सरिन, ज्योति अम्बा, जयंती बचयानी आदि का विशेष योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें